मिडरेंज स्मार्टफोन Realme 15x 5G में लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन यूज़र्स के लिए खास है, जो किफायती दाम में दमदार फीचर्स चाहते हैं। इसमें 6.8 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद अनुभव प्रदान करता है।
फोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और LPDDR4X + UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP मुख्य सेंसर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो दिन-प्रतिदिन की फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है, तो आइये जानते है।

Realme 15x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ पेश कर दिया है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, मिड-रेट 5G सेगमेंट में बेहतरीन पर्फोमन्स प्रदान करता है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 60W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.8 इंच LCD पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेज्युलेशन के साथ आता है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 50MP (Sony IMX582) सेंसर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP (OV50D40) का सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन के जरिये 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

भारत में क्या है इसकी कीमत?
कीमत की बात करे तो कंपनी ने तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक साइट और मेनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर में 1,000 रुपये का बैंक ऑफर या 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Realme 15x 5G launched in India
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) October 1, 2025
• 6GB+128GB: ₹16,999
• 8GB+128GB: ₹17,999
• ₹1,000 bank offer
– Dimensity 6300
– LPDDR4X + UFS 2.2
– 6.8" LCD, HD+, 144Hz
– 50MP IMX582 Main
– 50MP OV50D40 Selfie
– 7000mAh, 60W
– Android 15, realme UI 6.0
– Side fps, IP69 rated pic.twitter.com/Y9cV5L45jX
ये भी पढ़े !
दमदार AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Realme 15x 5G फ़ोन, जानें डिटेल
15 अक्टूबर को लांच होगा Honor Magic 8 गेमिंग फ़ोन, मिलेगा Snapdragon चिप का सपोर्ट
Moto X70 Air अक्टूबर 2025 में होगा लांच, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स