भारत में आ रही है Realme 16 Series, लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक

Realme 16 Series भारत में दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। इस सीरीज़ में बेहतर डिज़ाइन, नए कलर ऑप्शन और तेज़ परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है। लीक के अनुसार, इसमें अधिक RAM और स्टोरेज वेरिएंट मिल सकते हैं, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव और बेहतर होगा।

Realme 16 Series के स्टोरेज और कलर वैरियंट

Realme 16 Pro कई स्टोरेज वेरिएंट में आने वाला है, जिसमे 8GB/128GB से लेकर 12GB/512GB तक शामिल है। इसे बजट से लेकर प्रीमियम मिड-रेंज तक हर तरह के यूज़र्स के लिए उपयुक्त बनाता है। खासकर 12GB + 512GB वेरिएंट उन यूज़र्स के लिए है, जो गेमिंग, हेवी मल्टीटास्किंग और लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं। लीक्स के अनुसार फोन तीन कलर ऑप्शन Pebble Grey, Master Gold और Orchid Purple मिलेगा।

Realme 16 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा और डिज़ाइन की बात करें तो Realme अपनी नंबर सीरीज़ में शानदार कैमरा सेटअप देती है। 16 Pro में 50MP या 64MP का मुख्य कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड और एक पोर्ट्रेट/मैक्रो सेंसर मिलने की उम्मीद है। डिज़ाइन में पतली बॉडी, मैट फिनिश और प्रीमियम ग्लास या पॉलीकार्बोनेट बैक शामिल हो सकता है।

Realme 16 Series Launching in December
Realme 16 Series Launching in December

Realme 16 Pro सॉफ़्टवेयर और परफॉर्मेंस के मामले में काफी अपग्रेडेड अनुभव देने वाला माना जा रहा है। यह Android 16 आधारित Realme UI 7.0 के साथ आएगा, जिसमें नए फ्लुइड एनीमेशन, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट, स्मार्ट होम कंट्रोल्स, उन्नत जेस्चर नेविगेशन और AI-सक्षम पर्सनलाइजेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे। 

परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme 16 Pro में मिड-रेंज से प्रीमियम मिड-रेंज तक के लिए एक मजबूत चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इसमें Snapdragon 7-सीरीज़ या MediaTek Dimensity सीरीज़ का 6nm या 4nm प्रोसेसर आ सकता है। 

लांच डेट और अनुमानित कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 16 सीरीज़ पहले से थोड़ी जल्दी लॉन्च हो सकती है। पहले इसे जनवरी–फरवरी 2026 में आने की उम्मीद थी, लेकिन नए लीक बताते हैं कि इसका लॉन्च दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह या जनवरी 2026 की शुरुआत में हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

ये भी पढ़े ! Realme P4x 5G: एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ नया स्मार्ट इंटेलिजेंस का पावरहाउस


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।