Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स

Realme AI Edit Genie: इस समय Realme अपने 15 सीरीज पर काम कर रहा है। सूत्रों से पता चला है कि, इस डिवाइस में दो खास तरह के AI टूल्स दिए जायेंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी ख़राब-से-ख़राब फोटो को एडिट कर सकते है।

आपको जानकरी आचर्य जनक होगा कि, इस फीचर्स का इस्तेमाल i.5 लाख से 2 लाख वाले फ़ोन में देखने को नहीं मिलेगा। इस फीचर्स के आते ही रियलमी यूजर को मोज़ होने वाली है। अगर आप Realme के फेन्स है या फिर इस ब्रांड के लेटेस्ट 5G फ़ोन लेने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। 

Realme AI Features
Realme AI Features

Realme 15 सीरीज में मिलेंगे दो खास तरह के AI टूल्स

रियलमी इस समय अपने 15 सीरीज को लाने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज को भारत में कब लांच किया जायेगा। कंपनी ने इस बात का जिक्र कहीं पर भी नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस सीरीज को भारत में लांच कर दिया जायेगा। इस सीरीज के फ़ोन्स में दो खास तरह का AI फीचर्स दिया जा सकता है, जिसमे AI Edit Genie और AI Party जैसे दो फीचर्स को शामिल किया गया है, तो आइये इन दो फीचर्स के बारे में जानते है। 

AI Edit Genie

यह एक तरह का AI फीचर्स है, जिसका इस्तेमाल आप वॉयस कमांड के जरिये कर सकते है। इस फीचर्स के माध्यम से आप किसी भी फोटो को हाई लेवल पर एडिट करके, उन्हें बेहतरीन बना सकते है। कंपनी ने इस फीचर्स का नाम AI Edit Genie रखा है, जिसे आप अपने वॉयस कमांड के मदद से कंट्रोल कर सकते है। इसके लिए आपको घंटो समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है। बल्कि, चंद मिनटों में इसका लाभ उठा सकते है। 

Realme New Features
Realme New Features

AI Party

Realme ने AI Party कैमरा फीचर को उन यूजर के लिए तैयार किया है, जो पार्टी, ग्रुप सेल्फी या स्टेज मोमेंट को यादगार बनाना चाहता हो। अगर आपका भी डिमांड कुछ इस तरह का है तो AI Party फीचर्स आपके लिए बना है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ग्रुप सेल्फी और स्टेज मोमेंट में मौजूद लोगो की पहचान करने में मदद करता है। 

ये भी पढ़े !

8000 से कम में लांच हुआ itel City 100, मिलेगा 5200mAh जंबो बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 5200mAh की बैटरी, डिज़ाइन में भी होगा बड़ा बदलाव

iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।