16GB रैम और AI फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ Realme C71 5G फ़ोन, जानें कीमत

Realme C71 5G: Realme ने मिडरेंज वाले ग्राहकों के लिए अपना किफायती स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रैड और डुअल व्यू वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। इस किफायती फ़ोन में आपको AI Paward, 6,300mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। अगर आप भी 10,000 हज़ार रूपए के बजट में एक बेहतरीन फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Realme C71 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। 

Realme C71 5G AI Features
Realme C71 5G AI Features

इस बजट फ़ोन में मिलेगा AI का भरपूर सपोर्ट

भारत में कई यूजर है, जिनका बजट एक सिमित तक ही रहता है। शायद यही वजह है कि वह सेल्फ फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में रापचिक और AI फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो Realme का ये धांसू फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। इस बजट फ़ोन में आपको AI Eraser, AI Clear Face, Pro Mode और AI Edit Genie जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

Realme C71 5G के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस डिवाइस को Android 15-बेस्ड Realme UI पर लांच किया है, जो AI Paward से लैस है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 720×1,604 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। 

प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस को Unisoc T7250 चिपसेट के साथ लांच किया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा वर्क करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम + 12GB वर्चुअल रैम और 256GB + 1TB तक इन इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।  

Realme C71 5G Battery
Realme C71 5G Battery

शानदार कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल बैटरी

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP का AI सपोर्टेड वाला सिंगल रियर कैमरा सेंसर मिलता है, जो बेहतरीन फोटो क्लीक करने में मदद करता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। यह डिवाइस 6,300mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। 

Realme C71 5G की कीमत 

Realme C71 5G को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वैरियंट 4GB रैम + 64GB की कीमत ₹7,699 है। इसके टॉप वैरियंट 6GB रैम + 128GB की कीमत ₹8,699 रखी गई है। दोनों ही मॉडल को खरीदारी के लिए Flipkart और Amazon पर उपलब्ध करा दिए गए है।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले लीक हुआ Realme GT 8 Pro के फीचर्स, 200MP टेलीफोटो लेंस के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE हुआ लांच, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

27 हज़ार रूपए सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip 6 5G, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।