Realme C85: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme बहुत जल्द अपना किफायती स्मार्टफोन C85 को भारत में लांच करेगी। यह स्मार्टफोन मजबूत बिल्ड क्विलटी के साथ भारत में एंट्री करेगा।
दरअसल, इस फ़ोन को C सीरीज और Realme C75 अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा रहा है। अगर आप मिडरेंज में रोजाना इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन की तलाश कर रहे है तो रियलमी का यह अपकमिंग फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

Realme C85 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर RMX5555 है। इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लिस्टिंग में कहा गया है कि इस फ़ोन को Realme C75 के अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा रहा है। फीचर्स भी लगभग इससे मिलता-जुलता रहेगा।
अनुमान लगाया गया है कि इस बजट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिल सकता है। इसके आलावा, इसमें 6GB वर्चुअल रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की भी सम्भवना है। इस डिवाइस को Android 15 या Android 16 अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा सकता है। इसे Realme UI 6.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया जा सकता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का हाई रिफ्रेश 120Hz हो सकता है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी और 45W SuperVOOC USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह फ़ोन 50MP का रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
Realme C75 में था ये फीचर्स
कंपनी ने Realme C75 स्मार्टफोन को साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, और USB-C पोर्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है। प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2 GHz टेक्नोलॉजी पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB + 8GB रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का माइक्रो लेंस शामिल है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दिया गया है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग से लेस है।

Realme C85 कब होगा लांच
Realme C85 को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा। हालाँकि, Realme के तरफ से इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। यह फ़ोन मिडरेंज वाले ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस फ़ोन का लुक और बिल्ड क्विलटी काफी शानदार रहने वाला है।
ये भी पढ़े !
Honor Power Series मार्केट में जल्द देगा दस्तक, मिलेगा 10,000mAh तक बाहुबली बैटरी