Realme GT 8 Series: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार सीरीज लेकर आ रही है। इस सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro जैसे दो मॉडल को शामिल किया जायेगा। यह एक फ्लैगशिप सीरीज रहने वाला है, जिसमे प्रो लेवल का कैमरा सेंसर और Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है।
वहीँ, अच्छी गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए बड़ा सा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme GT 8 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मिलेगा बड़ा AMOLED डिस्प्ले
GT 8 Series में 1864 x 3820 रेज्युलेशन पिक्सल वाली AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले गेमिंग, मूवी और वीडियो देखने के लिए अच्छा ऑप्शन माना जायेगा। इसमें 144Hz तक हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो यूजर को स्मूदनेस और स्क्रॉलिंग में अच्छा अनुभव प्रदान करेगी।
रील्स क्रिएटर्स को मिलेगा प्रो-लेवल कैमरा
अगर आपको भी फोटोग्राफी और विडिओग्राफी में रूचि है तो रियलमी का यह सीरीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इस सीरीज में 200MP टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा, जो हर एंगेल में शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर करने की सुविधा प्रदानं करेगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है।
गेमर्स को मिलेगा नया अनुभव
इस सीरीज में गेमिंग और तगड़े पर्फोमन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर Qualcomm ब्रांड का सबसे ज्यादा ताकत वाला प्रोसेसर माना जाता है। साथ ही, फाइल्स, ऍप्स और सोशल मीडिया मेनेजमेंट के लिए 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस मिल जाता है।

Realme GT 8 Series कब होगा लांच
कंपनी ने ऑफिशल रूप से GT 8 Series के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि सितंबर 2025 तक इस सीरीज को पेश किया जा सकता है। लांच के बाद इस सीरीज को Realme के आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जायेगा।
Realme GT 8 series will be Realme's most advanced flagship that will rival other Ultra phones.
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) August 28, 2025
– Snapdragon 8 series processor
– Partnership with a legacy camera brand
– 200MP Telephoto lens
– 2K flat AMOLED display pic.twitter.com/HI7KjuxHev
ये भी पढ़े !
मार्केट में लांच हुआ 15,000mAh बैटरी वाला Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा कूलिंग फैन का सपोर्ट
अक्टूबर में तहलका मचाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें लीक फीचर्स
रापचिक फीचर्स के साथ एंट्री करेगा Oppo का ये नया फ़ोन, जाने कीमत व लांच डेट