Realme GT 7 Dream Edition: जैसा की ब्रांड कंपनी Realme ने कुछ समय पहले ही जानकारी दिया था कि, वे भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 और GT 7T को पेश करेगी। लेकिन, अब खबर आ रही है कि, GT 7 और GT 7T के साथ ‘Dream Edition’ को भी लांच किया जायेगा।
कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, Realme अपने Dream Edition को Aston Martin Formula One टीम के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो, Realme GT 7 Dream Edition को MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Realme GT 7 Dream Edition का लीक डिजाइन
अगर बात करें Realme GT 7 Dream Edition के लुक और डिजाइन की तो चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इसे भारत और गलोबल मार्केट में सिग्नेचर ग्रीन कलर में लांच कर सकता है। कंपनी ने इसके रियर पैनल पर Aston Martin का आइकॉनिक टू-विंग लोगो दिया है, जिसपर ‘Formula One Team’ लिखा हुआ है। बड़ी मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि, Realme GT 7 Dream Edition को एक लिमिट वैरियंट में ही लांच करेगा।

Realme GT 7 Dream Edition कब होगा लांच
मीडिया खबर की मानें तो, Realme अपने नए Dream Edition को भारत समेत गलोबल मार्केट में 27 मई को लांच करेगा, जिसकी लांच टाइम दोपहर 1:30 बजे IST रखा है। इसके बाद से यह डिवाइस सभी ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। लेकिन, भारत में इस डिवाइस को सिर्फ Amazon प्लेटफॉर्म पर ही ख़रीदा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता देते है कि, ब्रांड कंपनी Realme सिर्फ Realme GT 7 Dream Edition को भारत में लांच नहीं कर रहा है। बल्कि, इस लिस्ट में Realme के दो और स्मार्टफोन Realme GT 7 और GT 7T शामिल है।
Realme GT 7 Dream Edition Co-Designed with Aston Martin Aramco F1 Team
— jas pal benda (@JasBenda1227) May 20, 2025
Launch 🚀 event : 27th May. #realme #realmeGT7 #realmeGT7DreamEdition #realmeGT7Series #AstonMartinF1phone pic.twitter.com/6WLMNIUuSJ
ये भी पढ़े ! Realme Latest Phone 2025: Realme के इन स्मार्टफोन ने मार्केट में मचा रखा है ग़दर, यंहा देखें लिस्ट