Realme GT 7T: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले रियलमी के इस फ़ोन पर मिल रहा 18% का बंपर छूट

Realme GT 7T: Realme ने मई 2025 में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसका नाम GT 7T है। दो महीने बाद ही इस फ़ोन के कीमतों में भारी कटोरी किया गया है। अगर आप फोटोग्राफी और सोशल मीडिया के लिए इस फ़ोन को खरीदने का प्लान बना रहे है तो अभी आपके पास सबसे अच्छा मौका है। 

दरअसल, इस फ़ोन को Flipkart से खरीदने पर 18% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिमिटेड टाइम के लिए लांच किया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Realme GT 7T in Lowest Price
Realme GT 7T in Lowest Price

Realme GT 7T को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दूँ कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 8GB+256GB की कीमत ₹32,490, सेकेंड बेस वैरियंट 12GB+256GB की कीमत ₹34,499 और टॉप वैरियंट 12GB+512GB की कीमत ₹42,999 रखा गया है, जोकि Flipkart पर उपलब्ध है।

आज हम इसके बेस वैरियंट 8GB+256GB के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसपर 18% का भारी छूट दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹25,000 हो जाता है। यानी, इस ऑफर में आप 7,500 रूपए की भारी बचत कर सकते है।

Realme GT 7T के फीचर्स

रियलमी के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 7,000mAh की टाइटन बैटरी दिया गया है, जो120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें गेमिंग और मल्टी मीडिया के लिए MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस को ग्राफिक्स माली-G720 MC7 के साथ जोड़ा गया है, जो यूजर को तगड़ा रिपॉन्स प्रदान करता है। 

Realme GT 7T Camera Features
Realme GT 7T Camera Features

Realme GT 7T स्मार्टफोन 6.80-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज्युलेशन पिक्सल 2,800 X 1,280, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का Sony IMX896 कैमरा सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, 360-डिग्री NFC, ब्लूटूथ 6.0 लो एनर्जी, GPS और USB टाइप-C पोर्ट तक का सपोर्ट मिल जाता है। डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है, जो Android 15-आधारित Realme UI 6.0 से कस्टम है।

ये भी पढ़े !

भारत में सैमसंग का जलवा, सिर्फ 48 घंटे में इस फोल्डेबल फ़ोन पर मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर

OnePlus के इन यूजर को मिलेगा OnePlus AI का सपोर्ट, लिस्ट में कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं – देखे लिस्ट!

Apple यूजर को लगा जोरदार झटका, iPhone 17 Air में मिलेगा 3000mAh की छोटी बैटरी पैक – क्या बोलती है पब्लिक ?



Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।