Realme GT 8 ने मचाई हलचल, गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स के लिए बना अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Realme GT 8 launched: रियलमी ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप Realme GT 8 लॉन्च कर दिया है। इसमें शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 2K 144Hz AMOLED डिस्प्ले, Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 5500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में Dolby Atmos डुअल स्पीकर्स, X-axis linear motor, NFC, IR ब्लास्टर और Android 16 आधारित Realme UI 7.0 का सपोर्ट मिलता है। यह फोन White, Light Green और Dark Blue रंगों में उपलब्ध है।

AMOLED डिस्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का जबरदस्त तोड़

इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6.7-इंच का 2K रेज़ॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिस्प्ले न सिर्फ स्मूद स्क्रॉलिंग देता है, बल्कि गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहद आकर्षक बनाता है।

वही, गेमिंग के पर्पस से Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो क्वालकॉम का अब तक का सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। यह प्रोसेसर 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है और गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित टास्क्स के लिए बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

Realme GT 8 का कैमरा सिस्टम भी फ्लैगशिप स्तर का है। इसमें Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन रिज़ल्ट देता है। इसके साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम की क्षमता रखता है। इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे शार्प और डिटेल्ड सेल्फी ली जा सकती हैं।

Realme GT 8 Buying Price
Realme GT 8 Buying Price

बड़ी बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग

Realme GT 8 में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है। साथ ही इसमें 100W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन मात्र 20–25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी की हेल्थ 1600 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% तक बरकरार रहती है। यह फोन Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 पर चलता है।

कितनी है कीमत?

रियलमी ने Realme GT 8 को कई स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमे 12GB + 256GB की कीमत लगभग ¥2899 (₹33,000), 16GB + 256GB की कीमत लगभ ¥3199 (₹36,500), 12GB + 512GB की कीमत लगभग ¥3399 (₹38,800), 16GB + 512GB की कीमत ¥3599 (₹41,000) और 16GB + 1TB की कीमत ¥4099 (₹46,800) है।

ये भी पढ़े !

Motorola जल्द लांच करेगा 7,000mAh बैटरी वाला नया मिड-रेंज स्मार्टफोन, Geekbench पर हुआ स्पॉट

iQOO 15 का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, जानिए पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S26 सीरीज से हटेगा ‘Pro’ मॉडल! लीक में बड़ा खुलासा


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।