Realme GT 8 Series: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द अपनी फ्लैगशिप सीरीज GT 8 को मार्केट में पेश कर सकती है। इस सीरीज में 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो रील्स क्रिएटर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा।
कंपनी इस फ़ोन को खासतौर पर फोटग्राफी के लिहाज से तैयार कर रही है, जो कम बजट में DSLR जैसा फोटोज और वीडियोस चाहते है। इतना ही नहीं, पर्फोमन्स के लिहाज से Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

200MP टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा Realme का ये फ्लैगशिप सीरीज
Realme ने ऑफिशल रूप से ऐलान कर दिया है कि वे अपने GT-सीरीज के डिवाइस में 200MP टेलीफोटो लेंस को शामिल करेगा, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी दोनों के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इस सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro करके दो पावरफुल मॉडल को शामिल किया जायेगा।
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps UHD तक का सपोर्ट मिल सकता है, जो ट्रैवल्स यूजर और रील्स क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा।
Realme GT 8 Series में क्या होगा अलग
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि रियलमी अपने फ्लैगशिप सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 पावरफुल प्रोसेसर को शामिल करेगा, जो हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा। वहीँ, फाइल्स, ऍप्स और मल्टीमीडिया जैसी चीजों को स्टोरेज करने के लिए 12GB + 16GB रैम और 256GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस मिलेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो HDR10, 5500 nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके बैटरी बैकअप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में सुपरVOOC चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।

कब होगा लांच
Realme GT 8 Series के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2025 तक इस सीरीज को पेश किया जा सकता है। इस सीरीज को मार्केट में 50,000 रूपए की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Vivo Y500 5G का बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हुआ लीक, जानें डिटेल
Tecno Pova Slim की लांच डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर्स
लांच हुआ Honor का पतला और सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत