Realme GT8 Pro: रियलमी एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तेयारी कर रहा है, जो खासतौर पर अपने डिस्प्ले और आई-प्रोटेक्शन फीचर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें BOE का 2K 144Hz Flat OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहद शार्प और स्मूद विजुअल्स प्रदान करता है।
यह डिस्प्ले Full-brightness DC Dimming सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन पर फ्लिकर की समस्या कम हो जाती है और आंखों पर दबाव नहीं पड़ता। फोन में Circularly Polarized Light Eye Protection टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आंखों की सुरक्षा करती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Realme GT8 Pro के डिस्प्ले की खासियत?
Realme GT 8 Pro की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका डिस्प्ले है। इसमें BOE द्वारा निर्मित 2K 144Hz Flat OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें आपको शार्प और क्रिस्टल-क्लियर विजुअल क्वालिटी मिलेगी। गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूद रहेगा।
यह डिस्प्ले एज-लेस और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देता है, साथ ही कंटेंट देखने का मज़ा दोगुना कर देता है। इस डिस्प्ले में फुल ब्राइटनेस DC Dimming सपोर्ट भी दिया गया है, जिसका मतलब है कि ब्राइटनेस बढ़ाने या घटाने पर स्क्रीन फ्लिकर नहीं करेगी और आँखों पर बोझ कम पड़ेगा।
आई-प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का भी मिलेगा सपोर्ट?
आजकल लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से आंखों पर असर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Realme ने इस फोन में खास टेक्नोलॉजी दी है। इसमें Circularly Polarized Light Eye Protection टेक्नोलॉजी है, जो आंखों को तेज़ रोशनी और स्क्रीन ग्लेयर से बचाती है। फोन का SVM फ्लिकर रेट सिर्फ 0.07 तक है, यानी स्क्रीन पर झिलमिलाहट बेहद कम है। इससे आँखों में थकान नहीं होती और लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Realme GT8 Pro के लांच डेट और संभावित कीमत?
Realme GT 8 Pro को लेकर कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का घोषणा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही चीन और फिर भारत में पेश होगा। इसकी कीमत ₹45,000 से ₹55,000 के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े !
भारत में जल्द लॉन्च होगा Lava Bold N1 Lite, अमेज़न ने किया इसकी पुस्टि
Moto G35 5G का नया वैरियंट भारत में हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
Vivo X300 FE हुआ EEC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट, यूरोपीय मार्केट में जल्द देगा दस्तक
