Realme Narzo 90 Series 5G: बड़ी बैटरी और नया डिजाइन के साथ भारत में जल्द लॉन्च होने वाली ये फ्लैगशिप सीरीज

Realme Narzo 90 Series 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसमें दो मॉडल शामिल हो सकते हैं, जिसमे Narzo 90 Pro 5G और Narzo 90x 5G है। Amazon पर जारी टीज़र से संकेत मिलता है कि इन स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी, सुपरचार्ज्ड फास्ट चार्जिंग और नया कैमरा डिजाइन मिलेगा। Narzo 90 Pro का कैमरा लेआउट iPhone 16 Pro Max जैसा है। यह सीरीज पिछले Narzo 80 Series 5G का अपग्रेड होगी और नए डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले ब्राइटनेस और परफॉर्मेंस के साथ यूज़र्स को प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार है।

डिजाइन और डिस्प्ले अपडेट

Realme Narzo 90 Series 5G में डिज़ाइन को लेकर काफी बदलाव की उम्मीद है। टीज़र और लीक की जानकारी से यह संकेत मिलता है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स में अधिक प्रीमियम लुक और फील देने की कोशिश कर रही है। Narzo 90 Pro 5G का कैमरा लेआउट iPhone 16 Pro Max जैसा है, जो इसे एक अलग और प्रीमियम पहचान देता है।

Narzo 90x 5G में रेक्टैंगुलर कैमरा यूनिट है, जो इसे कॉम्पैक्ट और क्लीन लुक देती है। इसके अलावा दोनों फोन राउंडेड कॉर्नर और स्लिम बॉडी के साथ आएंगे, जिससे हैंडहेल्डिंग और स्क्रीन इंटरैक्शन आसान होगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस बार Realme ने ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट को भी बढ़ाने पर ध्यान दिया है। पिछली Narzo 80 Series में 6.77 इंच का फुल HD+ 120Hz डिस्प्ले और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस थी। उम्मीद है कि Narzo 90 Series में यह और बेहतर हो सकता है।

Realme Narzo 90 Series Features and Specifications
Realme Narzo 90 Series Features and Specifications

बैटरी और चार्जिंग

एक और प्रमुख अपडेट जो Narzo 90 Series को आकर्षक बनाता है वह है इसकी बैटरी और चार्जिंग क्षमता। टीज़र में ‘सुपरचार्ज्ड’ और ‘पावर मैक्स्ड’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, जो सीधे संकेत देते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

पिछली Narzo 80 Pro 5G में 6,000 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग थी। Narzo 80x 5G में भी 6,000 mAh की बैटरी थी, लेकिन यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता था। नए Narzo 90 Series में संभव है कि Pro मॉडल में 6,000 mAh या उससे अधिक की बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग मिले, जबकि 90x मॉडल में भी बड़े बैटरी पैक के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे यूज़र्स को लंबे समय तक फोन का उपयोग बिना बार-बार चार्ज किए करने का फायदा मिलेगा।

कैमरा फीचर्स

Realme Narzo 90 Pro 5G और 90x 5G का सबसे बड़ा आकर्षण होगा इनके कैमरा फीचर्स। Narzo 90 Pro 5G का रियर कैमरा डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसा है, जो फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में बेहतर अनुभव देने का संकेत देता है। पिछली Narzo 80 Pro 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट और 2MP सेकेंडरी कैमरा था। 

उम्मीद है कि Narzo 90 Pro में कैमरा सेंसर और इमेज प्रोसेसिंग को और अपग्रेड किया जाएगा। Narzo 90x 5G में भी अच्छा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, लेकिन यह रेक्टैंगुलर कैमरा यूनिट वाला मॉडल होगा। दोनों फोन में फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पर्याप्त मेगापिक्सल और क्वालिटी प्रदान करेगा।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Realme Narzo 90 Series 5G में प्रोसेसर और परफॉर्मेंस को भी अपग्रेड किया जा सकता है। पिछले Narzo 80 Pro 5G में Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर था, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर चलता था। नई Narzo 90 Series में बेहतर प्रोसेसर, अधिक RAM और सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिससे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एप्लिकेशन परफॉर्मेंस स्मूथ रहेगी।

Source

ये भी पढ़े ! भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च हो रही Realme 16 Pro Series: यहां जानें सबकुछ


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।