Realme Narzo 90 Series: लॉन्च से पहले कीमत लीक, दमदार बैटरी और प्रीमियम फीचर्स के साथ होगी एंट्री

Realme Narzo 90 series: Realme भारत में 16 दिसंबर को अपनी नई Narzo 90 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले दोनों फोन की कीमत लीक हो चुकी है, जिससे यूजर्स को बजट का अंदाजा मिल गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Narzo 90 5G की कीमत 17,999 रुपये और Narzo 90x 5G की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग, स्टाइलिश डिजाइन, कई कलर ऑप्शन और धूल-पानी से बचाव के लिए IP रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

Realme Narzo 90 सीरीज की लीक कीमत

लॉन्च से पहले मशहूर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा किया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 90 5G की भारत में कीमत करीब ₹17,999 हो सकती है। वहीं, Realme Narzo 90x 5G की कीमत ₹14,999 बताई जा रही है। यह कीमतें इंट्रोडक्टरी बैंक ऑफर्स और लॉन्च डिस्काउंट के साथ सामने आई हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Amazon पर लाइव हुई डेडिकेटेड माइक्रोसाइट

Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले Amazon पर इसकी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। इस पेज के जरिए फोन के डिजाइन, कलर वेरिएंट और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिलती है। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी इस सीरीज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़े स्तर पर प्रमोट करने वाली है।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Amazon लिस्टिंग के अनुसार, Realme Narzo 90 5G दो आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है – विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक। फोन का वजन करीब 181 ग्राम होगा और इसकी मोटाई केवल 7.79mm बताई जा रही है, जो इसे स्लिम और प्रीमियम लुक देती है। वहीं, Realme Narzo 90x 5G को नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू जैसे यूथ-फ्रेंडली कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग में बड़ा अपग्रेड

Realme Narzo 90 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की विशाल बैटरी है। इतनी बड़ी बैटरी आमतौर पर इस प्राइस रेंज में देखने को नहीं मिलती। इसके साथ ही दोनों ही फोन में 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन बहुत कम समय में चार्ज हो सकेगा।

खास बात यह है कि Realme Narzo 90 5G में बाइपास चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए जाएंगे, जो गेमिंग और पावर शेयरिंग के दौरान काफी काम आते हैं।

मजबूती और प्रोटेक्शन

Realme Narzo 90 5G को धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा देने के लिए कंपनी ने इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स से लैस किया है। यह फीचर इसे इस सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है और रफ यूज के लिए भी बेहतर ऑप्शन बनाता है।

लॉन्च का इंतजार

Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, प्रीमियम डिजाइन और किफायती कीमत के चलते यह सीरीज मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में कड़ी टक्कर देने वाली है। लॉन्च के बाद ही इसके सभी स्पेसिफिकेशन और ऑफिशियल कीमत की पूरी जानकारी सामने आएगी।

ये भी पढ़े ! Vivo Upcoming Smartphone in 2026: Vivo के हाई-एंड डिजाइन और पावरफुल फीचर्स वाले स्मार्टफोन, देखें लिस्ट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।