12GB रैम और Tiger T606 प्रोसेसर के साथ Realme Note 70 गलोबल मार्केट में हुआ लांच, जानें कीमत

Realme Note 70: टेक-गैजेट्स कंपनी Realme अपने 70 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो स्टेप-बाय-स्टेप करके आगे बढ़ा रहा है। Realme ने पिछले महीने ही Realme GT 7 Series, Realme Narzo 80 Lite 5G और Realme C73 5G जैसे बजट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया था। 

अब खबर मिली है कि कंपनी ने 70 सीरीज के पॉपुलर स्मार्टफोन Realme Note 70 को गलोबल बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को 15,000 हज़ार रूपए के बजट सेगमेंट में लांच किया है। इस बजट स्मार्टफोन में 6300mAh की दमदार बैटरी, 12GB वर्चुअल रैम और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Realme Note 70 Powerful Chipset
Realme Note 70 Powerful Chipset

Unisoc Tiger T606 चिपसेट से लैस है ये डिवाइस

कंपनी ने Realme Note 70 को गलोबल बाजार में लेटेस्ट Unisoc Tiger T606 चिपसेट के साथ लांच किया है, जो 1.6 GHz तकनीक पर रन करने है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम, 4GB वर्चुअल रैम और 6GB रैम का भी सपोर्ट मिल जाता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128GB + 1TB माइक्रो SSD कार्ड का सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन में स्पेशल यूजर के लिए 12GB तक का वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिल जाता है, जिसके जरिये आप कई मल्टीटास्किंग काम को चुटकिनयो में कर सकते है। 

Realme Note 70 के बेसिक फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले मिल जाता है, जिसका रेज्युलेशन पिक्सल 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz तक जाता है। स्मूद स्क्रॉलिंग और बेसिक गेमिंग के लिए यह फ़ोन अच्छा विकल्प बन सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जो ठीक-ठाक फोटोज और वीडियो कैप्चर करने के लिए परफेक्ट है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसमें 6300mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है, जो इस बजट के हिसाब से सबसे अच्छा है। यह बैटरी लाइफ आपको लंबा बैकअप प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस फोन में ‘Save Battery’ टेक्नोलॉजी और 15W वायर्ड चार्जिंग का भी फीचर्स देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, NFC पर USB-C v2.0 पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। 

Realme Note 70 Price and Availability
Realme Note 70 Price and Availability

Realme Note 70 की कीमत और उपलब्धता

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Realme Note 70 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार (वियतनाम) में लॉन्च किया है। फ़िलहाल भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। गलोबल मार्केट में इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। 

इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत VND 2,789,000 (तकरीबन 9,100 रुपये) और 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत VND 2,849,000 (तकरीबन 9,500 रुपये) है। हालाँकि, कंपनी ने इसके 12GB वर्चुअल रैम के कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। यह फ़ोन वर्तमान समय में वियतनाम के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े !

Realme Note 70T गलोबल मार्केट में इस दिन होगा लांच, AI के साथ मिलेगा Realme UI अपडेट 

भारत में धूम मचाने आ रहा है Realme Note 70, रापचिक लुक के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Unisoc T7250 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ जल्द लांच होगा Realme Note 70T, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।