Realme का नया AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, फोटोग्राफी से लेकर परफॉर्मेंस तक मचा रहा धमाल

Realme P3 Lite 5G AI Features: रियलमी ने मिडरेंज में AI फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन P3 Lite 5G को लांच कर दिया है। यह फ़ोन AI-assisted photography, Portrait mode और Google Lens जैसे कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। 

अगर आप भी सस्ते में AI फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Realme का यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। कंपनी ने इस फ़ोन को अभी हाल ही में लांच किया है, तो चलिए इसके AI फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।

Realme P3 Lite 5G (AI Features)
Realme P3 Lite 5G

Realme P3 Lite 5G के AI फीचर्स

  • AI Camera (32MP Rear Camera) – इस फीचर्स के जरिये पहाड़, खाना, पालतू जानवर जैसे चीजों को पहचानकर उन्हें एडजस्ट करने की सुविधा परदन करता है ताकि फोटो काफी सुन्दर दिख सके।
  • Portrait Mode – यह AI फीचर्स फोटोज के बैकग्राउंड को ब्लर करता है और सब्जेक्ट को क्लियर रखता है। 
  • AI Color और AI Filters – यह फीचर्स फोटो और वीडियो में कलर की गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करता है और उन्हें नेचुरल बनाता है।
  • AI Scene Recognition – अगर आप फूड, नेचर या पालतू चीजें का फोटो लेते हैं तो उन्हें AI के हिसाब से कलर, लाइट और शार्पनेस एडजस्ट कर सकते है।
  • AI Gaming Functions – अगर आप गेमिंग करते समय स्मूद परफॉर्मेंस चाहते है तो इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • AI Ultra Touch Control – इसके जाये टच रिस्पॉन्स काफी फ़ास्ट और एक्यूरेट बन जाता है, ताकि यूजर BGMI जैसे फास्ट गेम्स को खेल सके। 
  • AI Motion Control – इसके आलावा, गेमिंग के दौरान फ़ोन को आपमें कंट्रोल में रखने के लिए इस फीचर्स का सहारा ले सकते हैं।

  • Realme UI 6.0 with AI Enhancements (Android 15) – इस डिवाइस को मार्केट में लेटेस्ट एंड्राइड सिस्टम पर पेश किया है, जो यूजर को स्मूद, फास्ट और स्मार्ट बनाता है।
  • Dynamic RAM Expansion (Up to 12GB) – इसमें AI इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है ताकि आप ज्यादा ऐप्स एक साथ बिना लैग के चला सकें।
Realme P3 Lite 5G Smart Features
Realme P3 Lite 5G

Realme P3 Lite 5G की कीमत

कंपनी का दावा है कि Realme P3 Lite 5G फ़ोन को भारत में बिक्री के लिए 13 सितंबर 2025 को उपलब्ध किया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई जानकरी नहीं दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि 15,000 रूपए के बजट में इस डिवाइस को लिस्ट किया जायेगा।

ये भी पढ़े !

Realme P3 Lite 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8GB RAM – जानें कीमत और फीचर्स

Redmi 15R के फीचर्स हुए लीक, जानें मार्केट में कब होगी लांच

HMD Vibe 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।