Realme P4 AI Features: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी इस फ़ोन को ख़ासतौर पर गेमिंग यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है। अगर आप गेमिंग के लिए AI फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो रियलमी का यह अपकमिंग फ़ोन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस फ़ोन में AI-चिप + मेन प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो पर्फोमन्स में अच्छा रिपॉन्स देगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Realme P4 में मिलेगा खास तरह का गेमिंग AI फीचर्स
रियलमी के इस गेमिंग फ़ोन में एडवांस लेवल के AI-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इस प्राकर से है।
- AI Hyper Motion: यह फीचर्स गेमिंग में फ्रेम रेट को बूस्ट करने का काम करता है। इसके माध्यम से आप 60fps के गेम को 144fps पर खेल सकते है।
- AI Hyper Clarity: इस फीचर्स के माध्यम से फ़ोन के पिक्सल और डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन को 300% तक शार्प कर सकते है।
- AI Always-On HDR: किसी भी गेमिंग या वीडियो को HDR क्वालिटी में बदलने की सुविधा प्रादन करता हैं।
- High Performance & Gaming Stability: इस गेमिंग प्रोसेसर का AnTuTu Benchmark 1.1 मिलियन से ज्यादा का बताया जा रहा है। इसमें GT Performance Engine 3.0 टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके जरिये फ़ोन में कभी भी हीटिंग की समस्या नहीं होगी।
Realme P4 के बेसिक AI फीचर्स
- AI Display Optimization: इस फीचर्स के माध्यम से डिस्प्ले की ब्राइटनेस, कलर ट्यूनिंग और कॉन्ट्रास्ट को कंटेंट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। यह फीचर्स धूप या अंधेरे में भी विजुअल्स प्रदान करने की क्षमता रखता हैं।
- AI Gameboost Mode: गेमिंग करते समय AI बैकग्राउंड टास्क को कंट्रोल कर सकते है। इसके आलावा, CPU और GPU को गेमिंग पर फोकस करने में भी मदद करता है, जो बैटरी की बचत और बिना लैग स्मूद गेमिंग का अनुभव देती हैं।
- AI Noise Cancellation (Audio/Call): यह फीचर्स कॉलिंग या रिकॉर्डिंग के दौरान AI बैकग्राउंड शोर को पूरी तरह से हटाने का काम करती है। अगर आप गेमिंग या म्यूजिक में भी क्लीन और प्रीमियम साउंड चाहते है तो इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- AI Camera Enhancement: इसमें एडवांस लेवल के AI फीचर्स मिलेंगे, जिसके माध्यम से आप फोटोज और वीडियो को खूबसूरत बना सकते है। इसमें AI Night Mode, AI Portrait और AI Scene Recognition जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Realme P4 में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7400 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो 8GB RAM + 8GB Virtual RAM से लैस रहेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 128GB + 256GB तक इंतनाल स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है।
Realme P4 5G में अच्छी बैटरी बैकअप के लिए 7000mAh की बाहुबली बैटरी दिया जायेगा, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। इस फ़ोन में 4K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट का 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा। इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जायेगा।
ये भी पढ़े !
4 कलर वैरिएंट और स्लीक डिज़ाइन के साथ एंट्री करेगा Redmi Note 15 Pro+, जानें डिटेल
Google Pixel 10 Pro XL की कीमत लीक, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा
लॉन्चिंग से पहले सामने आयी Google Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स, Samsung की बढ़ी टेंशन