लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Realme P4 Pro 5G के फीचर्स, यहाँ जानें डिटेल्स

Realme P4 Pro 5G Leak Specification: Realme अपनी नई P-सीरीज को भारत में लाइनअप कर दिया है। इस सीरीज में आपको दो पॉपुलर मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे P4 5G और P4 Pro 5G शामिल होंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इसके टॉप मॉडल Realme P4 Pro 5G के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh की बाहुबली बैटरी और 12GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। 

Realme P4 Pro 5G Specification
Realme P4 Pro 5G Specification

Realme P4 Pro 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि, नए हैंडसेट P4 Pro 5G फ़ोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Armv8 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा। फिलहाल इस बात की पुस्टि नहीं हुई है कि इस फ़ोन में Snapdragon या MediaTek में कौनसा ब्रांड का प्रोसेसर दिया जायेगा। क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस डिवाइस में 1.84GHz से 2.40GHz तक का सपोर्ट मिल सकता है।

इस फ़ोन को मार्केट में Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लांच किया जा सकता है। इसके आलावा, इस डिवाइस में OS अपडेट का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीँ, डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। यह स्टोरेज मल्टीटास्किंग और गेमिंग में स्पेस देने के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कई तरह के AI फीचर्स दिए जा सकते है। 

इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए तगड़े सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। दरअसल, इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें Somy LYT-600(50MP) और Hynix Hi846W(50MP ) सेंसर का सपोर्ट मिलने की बात चल रही है। 

Realme P4 Pro 5G Expected Price
Realme P4 Pro 5G Expected Price

लांच डेट व संभावित कीमत

Realme ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। कई  मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस फ़ोन को सितंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। वही, कीमत की बात करें तो इसे मिडरेंज बजट में लांच करेगा। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को 25,000 रूपए से 30,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच कर सकती है।

ये भी पढ़े !

itel A95 5G+ AI Features: Aivana AI और Ask AI के साथ धूम मचा रहा आईटेल का ये धांसू फ़ोन, जानें डिटेल

Oppo K13 Turbo Series के कीमत का बड़ा खुलासा, दो दिन बाद मार्केट में मचाएगी धमाल 

Redmi 15 5G गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेंगे 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000mAh बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।