Realme P4 Series भारत में हुआ लांच, जानें फीचर्स व कीमत

Realme P4 Series Launched In India: अगर आप भी कम कीमत में नया फ़ोन ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके लिए है। मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने आज अपना नया स्मार्टफोन P4 सीरीज को भारत में लांच कर दिया है। इस सीरीज में Realme P4 और Realme P4 Pro जैसे दो मॉडल शामिल है। 

अगर आप डेली के रूटिंग को कम्प्लीट करने के लिए फ़ोन लेना चाहते है तो रियलमी का यह सीरीज आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। इस सीरीज में 8GB तक रैम और 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है।

Realme P4 के फीचर्स में क्या होगा नया

P4 5G फ़ोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 रेज्युलेशन पिक्सल, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। इसमें आपको 4K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग और 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।

गेमिंग के पर्पस से इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7400 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। रियलमी ने इस फ़ोन को Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है। इसमें 7000mAH बैटरी के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल जाता है।

Realme P4 Series Specifications
Realme P4 Series Specifications

Realme P4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस सीरीज का Pro वैरियंट Android v15 पर ही रन करने की क्षमता रखता है। इसमें HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन 1264 x 2780 पिक्सल है। पर्फोमन्स के लिहाज से इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप कि बात करें तो इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फ़ोन के फ्रंट साइड में 50MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए परफेक्ट साबित होगा। इसमें भी 7000mAH की बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलता है। 

Realme P4 Series के कनेक्टिविटी फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi और USB-C v2.0 का फीचर्स दिया गया है। दो ही डिवाइस में ColorOS 15 का सॉफ्टवेयर अपडेट भी देखने को मिलता है, जो AI फीचर्स से लैस है। अन्य फीचर्स कि बात करें तो इस डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे कई फीचर्स शामिल है। 

Realme P4 Series Price and Launch Date
Realme P4 Series Price and Launch Date

Realme P4 Series की कीमत और उपलब्धता

भारत में Realme P4 के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, 8GB/128GB की कीमत 19,499 रुपए और 8GB/256GB की कीमत 21,499 रुपए रखा गया है। 

वहीँ, Realme P4 Pro 5G को भी तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। इस फ़ोन के 8GB/128GB की कीमत 19,999 रुपए, 8GB/256GB और 12GB/256GB की कीमत क्रमश: 26,999 रुपए और 28,999 रुपए है। 

दोनों स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और कंपनी की ऑफिशल साइड से ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन के बेस वैरियंट में Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy जैसे कलर शामिल है। और टॉप मॉडल में Steel Gray, Engine Blue और Forge Red जैसे कलर दिए गए है।

ये भी पढ़े !

Realme P4 AI Features: रियलमी के इस फ़ोन में मिलेगा खास तरह के गेमिंग AI फीचर्स, जानें डिटेल

भारत में क्या होगी Realme P4 की शुरूआती कीमत, यहाँ जानें डिटेल

सामने आई iPhone 17 Series की  लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।