Realme के इन स्मार्टफोन को मिला 3 साल Android OS Update और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट, देखें लिस्ट

Realme Phones 3 Years Android 4 Years Security Update: Realme ने ऑफिशल रूप से इन फ़ोन्स में Android OS और सिक्योरिटी अपडेट को शामिल कर दिया है। अगर आप भी रियलमी के फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। दरअसल, रियलमी ने अपने नए और पुराने फ़ोन्स में OS अपडेट और सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया है। 

यह अपडेट ना सिर्फ आपके फ़ोन को एडवांस करेगा। बल्कि, कई नए फीचर्स से भी परिचालित करेगा। इस अपडेट के मिलने से आपके फ़ोन के पर्फोमन्स में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसके आलावा, कैमरा क्विलटी बढ़िया होगा और लंबा बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

इन फ़ोन्स को मिला Android OS और सिक्योरिटी अपडेट 

कंपनी ने कुछ चुनिंदा फ़ोन्स में इन दो अपडेट को शामिल किया है। यह अपडेट फ़ोन्स के हार्डवेयर को पूरी तरह से चेंज कर दिया है। यह अपडेट Realme 15 Series, Realme 14 Pro+, Realme 14 Pro और Realme 14T को मिला है। Realme ने खुद बताया कि, इन फ़ोन्स में अब यूजर को तीन साल के Android OS Update और चार साल के Security Patch देखने को मिलेंगे। आने वाले कुछ महीनो में इसमें Android 17 का भी अपडेट दिया जायेगा। 

Realme Phones Android and Security Update
Realme Phones Android and Security Update

अपने फ़ोन्स में Android OS और Security अपडेट कैसे इंस्टॉल करें? 

अगर आप भी अपने रियलमी के फ़ोन्स में लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ तरीको को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है। 

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाएँ।
  • इसके बाद सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपके फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट आ जायेगा तो साइड में अपडेट का बैनर दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करके अपडेट को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते है।  
  • इसके लिए फ़ोन को फुल चार्ज करना होगा।
  • इसके आलावा, आपके फ़ोन में फुल नेटवर्क होना चाहिए। 

ये भी पढ़े !

Samsung One UI 8 Beta: सैमसंग के इन फ़ोन्स को मिला Android 16 का अपडेट, देखें फीचर्स

FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Moto G06, गलोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री

120Hz रिफ्रेश रेट और IP54 रेटिंग के साथ itel A95 5G+ भारत में लांच, कीमत 10 हज़ार से कम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।