स्मार्टफोन कंपनी Realme ने 15000mAh बैटरी वाले फ़ोन को मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने अब फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की झंझट और बैटरी ख़त्म होने की टेंशन से पूरी तरह से छुटकारा दिला दिया है।
इस फ़ोन में खास तरह के चिल फैन और थर्मोइलेक्ट्रिक कूलर फीचर्स को शामिल किया है, जो डिवाइस को हिट होने से बचाता है। कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक लगातार वीडियो शूट और 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का मज़ा उठा सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme 15000mAh Phone की खासियत
रियलमी ने अपने एक इवेंट ‘Realme 828 Fan Festival’ में 15,000mAh बैटरी वाले धाकड़ स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट ने इस फ़ोन को ‘पोर्टेबल पावर स्टेशन’ का भी नाम दिया है, जिसे स्मार्टफोन और वियरेबल जैसे डिवाइस से वायर्ड कनेक्शन के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 25 मूवीज बैक-टू-बैक देख सकेंगे और 18 घंटे तक लगातार वीडियो शूट कर सकते हैं।
Realme 15000mAh Phone के स्पेशल फीचर्स
स्पेशल फीचर्स कि बात करें तो इस डिवाइस को Chill Fan Phone के नाम से पेश किया है। कंपनी ने इस फ़ोन में खास तरह के इनबिल्ट कूलिंग फैन फीचर्स को शामिल किया है, जिसका मुख्य काम डिवाइस को कूल रखना और टेंप्रेचर को 6 डिग्री तक कम करने का काम करता है। यह फीचर्स हेवी गेमिंग और ओवरहीटिंग की समस्या को सही करने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इस फीचर्स को ‘इनबिल्ट AC इनसाइड’ का भी नाम दिया है।
Realme 15000mAh Phone के स्पेसिफिकेशन्स
नार्मल फीचर्स कि बात करें तो इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके माध्यम से अच्छी फोटोज कैप्चर कर सकते है। इस फ़ोन में Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 का सपोर्ट दिया गया है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए सही है।
इसमें 320W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो सुपरसोनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से बना है। यह चार्जर सिर्फ 2 मिनट में डिवाइस को 50% तक चार्ज कर की क्षमता रखता है।

कीमत और उपलब्धता
अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के कीमत को रिवील नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहली सेल में इसके कीमत और स्टोरेज वैरियंट से पर्दा उठा दिया जायेगा। फिलहाल इसके कलर वैरियंट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े !
Samsung का बड़ा ऐलान, अब Galaxy S23 यूज़र्स को मिलेगा FREE स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका
Vivo V60 Lite गलोबल मार्केट में जल्द होगी लांच, Geekbench सर्टीफिकेशन्स पर हुए स्पॉट
Pixel 10 Pro XL Review: कीमत, फीचर्स, कैमरा और बैटरी डिटेल्स – जाने सब कुछ