Red Magic Astra: 165Hz रिफ्रेश रेट और 24GB रैम के साथ लांच हुआ नूबिया का गेमिंग टैबलेट

चीन में Red Magic Astra गेमिंग टैबलेट को पेश कर दिया गया है, जिसे खासतौर पर गेमिंग यूजर के लिए तैयार किया है। यह टेबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लांच हुआ है, जो गेमिंग, मल्टी टास्किंग और मल्टी मीडिया यूजर के लिए जबरदस्त विकल्प साबित होगा। 

अगर आप 40 हज़ार रूपए से 45 हज़ार रूपए के बजट में लेटेस्ट गेमिंग टेबलेट चाहते है तो Red Magic Astra आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है, जिसे आज ही पेश  किया गया है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Red Magic Astra Features
Red Magic Astra Features

Red Magic Astra के फीचर्स

कंपनी ने इस गेमिंग टेबलेट में 9.06 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400 × 1504 रेजोल्यूशन पिक्सल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में गेमिंग यूजर और मल्टी मीडिया यूजर को 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट, 5280Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा, इस डिवाइस में 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और Synaptics S3930 का चिप फीचर्स भी दिया गया है, जो यूजर को नया अनुभव प्रदान करेगा।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। हालाँकि, इसका कैमरा सेटअप ज्यादा भी खास नहीं है। लेकिन, काम चलाने का लिए ठीक-ठाक वर्क कर लेता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें आपको 8240mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। 

ये भी पढ़े ! नए कलर ऑप्शन के साथ 4 जुलाई को लांच होगा iQOO 13 Green Edition

Qualcomm के पावरफुल चिपसेट से लैस है ये डिवाइस

पर्फोमन्स के मामलों में यह टेबलेट किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया है, जो 4.32 GHz तकनीक के साथ आता है। ग्राफिक्स के मामलों में Adreno 830 GPU का सपोर्ट दिया गया है। गेमिंग ग्राफिक्स के लिए इसमें Ultra Graphics Engine 3.0 और RedCore R3 Pro का भी सपोर्ट मिल जाता हैं। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 24GB तक की LPDDR5T रैम और 1TB तक का UFS 4.1 Pro स्टोरेज दिया गया है। 

Red Magic Astra  Gaming Tablet
Red Magic Astra Gaming Tablet

Red Magic Astra गेमिंग टेबलेट की कीमत

कंपनी ने Red Magic Astra टेबलेट को चीन में तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 24GB LPDDR5T रैम + 1TB UFS 4.1 स्टोरेज शामिल है। 

इसके बेस वैरियंट की कीमत 4,199 युआन यानी 49,940 रुपये, सेकेंड बेस वैरियंट की कीमत 5,999 युआन यानी 55,890 रुपये और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 5,961 युआन यानी 71,349 रुपये है। यह टेबलेट फिलहाल चीन की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े ! Find X8 Ultra Camera: Sony LYT-700 सेंसर और 3X टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।