Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro: अगर आप ऐसे फ़ोन की तलाश कर रहे है, जो पूरी तरह से गेमर्स के लिए बना हो। ऐसे में Nubia ब्रांड का लेटेस्ट टेबलेट Red Magic Gaming Tablet 3 Pro आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप एक गेमर्स है तो इस डिवाइस में आपको लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल जायेगा, 4.32 GHz तकनीक पर रन करने की ताकत प्रदान करता है। 

हाई रेज्युलेशन में गेमिंग करने के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है, जिससे आपको गेम खेलने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दें कि यह टेबलेट फिलहाल चीन में लांच हुआ है। इसे भारत में कब लांच किया जायेगा, इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro में मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स

Nubia ने अपने इस टेबलेट में 9.06 इंच का OLED Display दिया है, जिसका रेज्युलेशन 1504 x 2400 पिक्सल है। यह फ़ोन चीनी बाजार में 315 PPI सपोर्ट, 5000 पिक निट्स ब्राइटनेस और 144HZ + 165HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस टेबलेट का डिस्प्ले गेमिंग के साथ-साथ आपको एंटरटेनमेंट में भी भरपूर आनंद देगा।  

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro Specifications
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro Specifications

गलोबल बाजार में यह टेबलेट 8240mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB तक रैम और 256GB + 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसके माध्यम से आप फ़ोन में एक साथ कई ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल कर सकते है। इसके आलावा, फोटोज, फाइल्स और जरुरी चीजों को आप फ़ोन में. बिना किसी दिक्कत के स्टॉक कर सकते है।

ये भी पढ़े ! Huawei Pura 80 चीन में मचा रहा तबाही, भारत में भी जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग 

Category Specification
General Android v15
Display9.06 inches, 1504 x 2400 px, 165 Hz Display
Camera 50 MP Rear & 20 MP Front Camera
ProcessorSnapdragon 8 Elite, Octa Core, 4.32 GHz Processor
Connectivity Wi-Fi, NFC
Battery8240 mAh Battery with 80W Fast Charging
Storage12 GB RAM, 256 GB inbuilt
Price₹46,990

मिलेगा 20MP का फ्रंट कैमरा सेटअप

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस टेबलेट में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग में अच्छा रिपॉन्स प्रदान करता है। अच्छी क्विलटी में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps UHD तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। Nubia का यह  फ़ोन Side Fingerprint Sensor और Bluetooth, WiFi, NFC स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है।

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro की कीमत

इस टेबलेट को चीनी बाजार में तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) है। इसके आलावा, 16GB + 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,000 रुपये) और 24GB + 1TB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 60,000 रुपये) रखा गया है। 

इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि, कंपनी ने इस टेबलेट को चीन में लांच किया है ना कि भारत में। यह फ़ोन ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग कलर ऑप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़े ! Vivo T4 Lite 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा Dimensity 6300 चिपसेट के साथ ये धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।