RedMagic 11 Pro बनेगा गेमिंग की दुनिया का असली मॉन्स्टर स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

RedMagic 11 Pro: स्मार्टफोन कंपनी नूबिया फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार कंपनी RedMagic 11 Pro गेमिंग फ़ोन की लाने की तैयारी कर दिया है, जो Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 24GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। 

इस फोन में वॉटर + एयर कूलिंग सिस्टम और 24,000 rpm फैन दिए जा रहे है, जो लंबे गेमिंग सेशन के दौरान तापमान को नियंत्रित रखता है। साथ ही, 8000mAh बैटरी, Shoulder Buttons और 3D Ultrasonic Fingerprint Sensor इसे गेमर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। 

RedMagic 11 Pro Specification
RedMagic 11 Pro Specification

Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC चिप के साथ आएगा ये डिवाइस

RedMagic 11 Pro में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो अब तक का सबसे फ़ास्ट और पावर-एफिशिएंट प्रोसेसर है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर बना है, जो हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI प्रोसेसिंग में बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है। यह चिपसेट न सिर्फ़ स्मूद गेमिंग अनुभव प्रदान करता है, बल्कि भारी ग्राफिक्स वाले गेम्स जैसे BGMI, Genshin Impact या COD Mobile को अल्ट्रा सेटिंग्स पर बिना किसी लैग के चलाने में सक्षम है।

इंटरनल स्टोरेज की नहीं होगी कमी

यह फोन 24GB की विशाल LPDDR5X RAM और 1TB तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र को स्पीड और स्टोरेज की कोई कमी महसूस नहीं होगी। इतने बड़े हार्डवेयर कॉम्बिनेशन से गेम लोडिंग टाइम बेहद कम हो जाता है।

वॉटर + एयर + VC टेक्नोलॉजी का भरपूर सपोर्ट

गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखना हमेशा एक चुनौती रहा है, लेकिन RedMagic ने इसे एक कला में बदल दिया है। इस डिवाइस में वॉटर, एयर और वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम का कॉम्बो दिया गया है। साथ ही, इसमें 24,000 rpm की स्पीड वाला Active Cooling Fan 4.0 लगाया गया है, जो फोन को हमेशा ठंडा रखता है।

8000mAh बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर

RedMagic 11 Pro में 8000mAh की मेगा बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन के भारी गेमिंग सेशन को आसानी से संभाल सकती है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे कुछ ही मिनटों में फोन चार्ज होकर तैयार हो जाता है। यह फीचर उन गेमर्स के लिए वरदान है जो लंबे समय तक खेलना पसंद करते हैं।

RedMagic 11 Pro Processor
RedMagic 11 Pro Processor

कब होगा लांच?

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Red Magic ने घोषणा की है कि Red Magic 11 Pro सीरीज़ को 17 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल हो सकते हैं, जिसमे Red Magic 11 Pro और Red Magic 11 Pro+ शामिल है।

ये भी पढ़े !

Oppo Reno 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरा और Dimensity 9400 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

लॉन्च से पहले लीक हुआ Vivo X300 Series के फुल स्पेसिफिकेशन, 200MP कैमरा और 6510mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल

QOO 15 के शानदार कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा, Soaring Cloud से लेकर Track Edition तक, जानिए कौन-सा है सबसे खास


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।