RedMagic 11 Pro Series Battery Detail: नूबिया ने RedMagic 11 Pro सीरीज़ के बैटरी और चार्जिंग के मामले में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। RedMagic 11 Pro में 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। वहीं, RedMagic 11 Pro+ में 7500mAh बैटरी के साथ 120W सुपर फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और Bypass चार्जिंग का फीचर मौजूद है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
RedMagic 11 Pro में मिलेगा 8000mAh बैटरी के साथ लंबा गेमिंग सेशन
कंपनी ने इस मॉडल में 8000mAh की दमदार बैटरी दिया है, जो यूज़र को लंबे गेमिंग सेशंस, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग या हैवी मल्टीटास्किंग के दौरान बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी। साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोन को मात्र कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकेगा। गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए यह एक बड़ा प्लस पॉइंट है।
RedMagic 11 Pro+ में 7500mAh बैटरी के साथ Bypass Charging फीचर मिलेगा
इस सीरीज के RedMagic 11 Pro+ मॉडल में 7500mAh की बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा, यह मॉडल 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। यानी अब बिना केबल के भी चार्जिंग स्पीड जबरदस्त रहेगी। और खास बात, इसमें Bypass Charging फीचर भी दिया गया है, जो लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान फोन की बैटरी को ओवरहीट होने से बचाता है।

बैटरी लाइफ और थर्मल मैनेजमेंट में हुआ काफी सुधार
RedMagic ने इस बार अपनी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को और भी एडवांस बनाया है। इसमें नया AI Thermal Control System है, जो बैटरी की हेल्थ और टेम्परेचर को बैलेंस करता है। साथ ही, दोनों मॉडल में नया वेपर कूलिंग सिस्टम शामिल किया गया है, जो लगातार गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है।
गेमर्स के लिए बना बेस्ट ऑप्शन
RedMagic हमेशा से ही गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है, और 11 Pro Series इसी परंपरा को आगे बढ़ाती है। 8000mAh की बैटरी और 120W चार्जिंग का कॉम्बिनेशन इस फोन को लंबे गेमिंग सेशंस, हाई-फ्रेमरेट गेम्स और हैवी टास्किंग के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है।
कितनी है कीमत?
Red Magic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग ₹62,000) है। इस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। अगर ज्यादा पावर चाहिए, तो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (करीब ₹70,000) है।
वही, Red Magic 11 Pro+ प्रीमियम यूजर्स के लिए है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,699 (लगभग ₹70,000) है। हाई-एंड वेरिएंट में 16GB + 512GB, 16GB + 1TB और 24GB + 1TB शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः CNY 6,499 (~₹80,000), CNY 6,999 (~₹86,000) और CNY 7,699 (~₹95,000) तक जाती है।
ये भी पढ़े !
50MP ट्रिपल लेंस और W-shaped पेरिस्कोप लेंस के साथ धमाल मचा रहा OPPO Find X9, जानें डिटेल
23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल
Oppo Find X9 Pro Vs Vivo X300 Pro: बैटरी और कैमरा में तगड़ा मुकाबला, जानिए कौन है असली फ्लैगशिप किंग