RedMagic 11 Pro Series Camera Details: रेडमैजिक 11 प्रो सीरीज़ में उन्नत और पावरफुल कैमरा सेटअप पेश किया गया है। इसमें 50MP OV50E मेन कैमरा OIS के साथ है, जो स्पष्ट और स्थिर तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसके साथ 50MP OV50D अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP OV02F10 मैक्रो लेंस हैं, जो हर तरह की फोटोग्राफी के लिए आदर्श हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP OV16A1Q अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। यह सेटअप प्रोफेशनल लेवल की फोटो और वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
RedMagic 11 Pro Series में मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
50MP OV50E मेन सेंसर
इस फ्लैगशिप सीरीज में 50MP OV50E का मेन सेंसर दिया है, जो 1/1.55″ साइज के साथ आता है। इसमें Optical Image Stabilization (OIS) सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में भी कमाल की स्टेबिलिटी मिलेगी। इसका f/1.88 अपर्चर अधिक लाइट कैप्चर करने में मदद करता है, जिससे फोटो नाइट मोड में भी क्लियर और नैचुरल दिखती हैं।

50MP अल्ट्रा-वाइड OV50D लेंस
इसमें 50MP OV50D Ultra Wide सेंसर (1/2.88″) भी दिया गया है, जो बड़े फ्रेम की फोटो लेने में सक्षम है। ग्रुप फोटोज़, लैंडस्केप शॉट्स या आर्किटेक्चर फोटोग्राफी – हर जगह यह लेंस कमाल दिखाएगा।
2MP मैक्रो लेंस
RedMagic 11 Pro सीरीज़ में 2MP OV02F10 Macro Lens दिया गया है। यह माइक्रो-लेवल डिटेल्स को कैप्चर करने में सक्षम हैं। यानी किसी फूल की पंखुड़ी से लेकर टेक्सचर वाले ऑब्जेक्ट तक, सब कुछ बेहद शार्प तरीके से शूट कर सकते हैं।
16MP Under Display सेल्फी कैमरा
इस फोन की सबसे अनोखी बात है इसका 16MP OV16A1Q Under Display Selfie Camera, जो डिस्प्ले के नीचे छिपा होता है। यानी सेल्फी कैमरा दिखाई नहीं देता, लेकिन क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करता। इससे आपको मिलेगा 100% फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस, जो गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान बेहद इमर्सिव लगता है।
RedMagic 11 Pro Series की कीमत
Red Magic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग ₹62,000) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। अगर ज्यादा परफॉर्मेंस चाहिए तो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (करीब ₹70,000) है। यह फोन डार्क नाइट और सिल्वर वॉर गॉड कलर ऑप्शन में आता है।
वहीं Red Magic 11 Pro+ थोड़ा ज्यादा प्रीमियम है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,699 (लगभग ₹70,000) है। इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग ₹80,000) है। इसके टॉप वेरिएंट्स में 16GB+1TB और 24GB+1TB शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 6,999 (करीब ₹86,000) और CNY 7,699 (लगभग ₹95,000) है।
ये भी पढ़े !
23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल
प्रीमियम डिज़ाइन और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने आया OPPO Find X9 Pro, जानें डिटेल