RedMagic 11 Pro सीरीज़ लॉन्च, जानें डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सब कुछ

RedMagic 11 Pro: टेक-गैजेट्स कंपनी नूबिया ने MAGIC 11 Pro सीरीज़ को चीन में पेश कर दिया है, जिसमें RedMagic 11 Pro और 11 Pro+ मॉडल शामिल हैं। दोनों फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 144Hz OLED डिस्प्ले, और डुअल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। गेमिंग के लिए 520Hz ट्रिगर्स और AI असिस्टेंट MORA जैसे फीचर्स इसे एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन बनाते हैं।

RedMagic 11 Pro Specifications
RedMagic 11 Pro Specifications

RedMagic 11 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

RedMagic 11 Pro सीरीज़ में 6.85-इंच का BOE X10 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गामट के साथ आता है।

इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन स्पष्ट दिखाई देती है। साथ ही, DC डिमिंग और 2592Hz PWM डिमिंग तकनीक आंखों की सुरक्षा के लिए दी गई है। इसका Synaptics टच चिप, जो 3000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ बेहद तेज़ रिस्पॉन्स देता है।

दोनों फोन REDMAGIC OS 11 पर चलते हैं, जो Android 16 पर आधारित है। इंटरफेस को गेमिंग के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किया गया है और इसमें कई एडवांस AI फीचर्स शामिल हैं। इसका AI असिस्टेंट “MORA”, जो स्मार्ट टास्क जैसे मैसेजिंग, ऑब्जेक्ट रिकग्निशन और स्क्रीन बेस्ड सर्च को संभाल सकता है। 

हालांकि यह एक गेमिंग फोन है, फिर भी नूबिया ने कैमरा सेक्शन में कोई समझौता नहीं किया है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर (1/1.55”, f/1.88, OIS) जो शानदार डिटेल्स और लो-लाइट परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ है 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो 120° फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 16MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग में भी यह फोन दमदार है। यह 8K@60fps और 4K@144fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

MAGIC 11 Pro में दी गई है 8000mAh की बड़ी बैटरी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।  वहीं, MAGIC 11 Pro+ में 7500mAh बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस सीरीज़ में नई डुअल-कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें लिक्विड कूलिंग और फैन-बेस्ड सिस्टम दोनों शामिल हैं।

RedMagic 11 Pro Series Price
RedMagic 11 Pro Series Price

RedMagic 11 Pro सीरीज की कीमत

RedMagic 11 Pro सीरीज़ चीन में कई वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च की गई है। बेस मॉडल RedMagic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग ₹62,000) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का कॉन्फ़िगरेशन मिलता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, की कीमत CNY 5,699 (करीब ₹70,000) तय की गई है। 

वहीं, RedMagic 11 Pro+ के बेस मॉडल CNY 5,699 (लगभग ₹70,000) से शुरू होता है। वही,हाई-एंड वेरिएंट 24GB RAM और 1TB की कीमत CNY 7,699 (करीब ₹95,000) रखी गई है।

ये भी पढ़े !

Huawei Nova Flip S हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत

50MP ट्रिपल लेंस और W-shaped पेरिस्कोप लेंस के साथ धमाल मचा रहा OPPO Find X9, जानें डिटेल 

Hasselblad कैमरा और Dimensity 9500 चिप के साथ OPPO Find X9 हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।