Redmi 15 5G AI Features: अगर आप कम बजट में AI फीचर्स और AI कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो Xiaomi आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने ट्वीटर कर बताया कि इस स्मार्टफोन को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा।
Xiaomi ने लॉन्चिंग से पहले एक टीजर जारी किया, जिसमे बताया कि इस फ़ोन में Circle to Search, AI Voice Assistant, AI Photo Editing, AI Scene Recognition और AI Scene Optimization जैसे कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीँ, बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर, 7000mAh की दमदार बैटरी और 6.9 इंच का IPS पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Redmi 15 5G के एडवांस AI फीचर्स
AI subtitles and translation
इस फ़ोन में आपको AI सबटाइटल का फीचर देखने को मिल सकता है, जो हार्डवेयर और सिस्टम साउंड को पहचानने का काम करता है। इसके माध्यम से यूजर वीडियो और अन्य ऑडियो की सही और क्लियर वौइस् में पहचान कर सके।
Circle to Search
यह AI और Google का एक अहम हिस्सा है। इसके जरिये आप स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीजों को सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
AI voice assistant
अगर आप ऑफिस वर्कर्स या स्टूडेंट है तो यह फीचर्स आपके लिए है। दरअसल, इस फीचर्स के माध्यम से आप लिखने या ट्रैवल प्लान करने में इस्तेमाल कर सकते है।
AI Notes
इस AI Tool के माध्यम से नोट्स ऐप में AI समरी, AI लेआउट और AI प्रूफरीडिंग के साथ अपने कंटेंट को सटीक और मजेदार बना सकते है।
Smartwatch Features
यह खास तरह का फीचर्स है, जो Redmi Watch की तरह वॉच फेसेस बनाने और AI-आधारित सवालों के जवाब देने में मदद करता है।

Redmi 15 5G में मिलेंगे शानदार AI Camera फीचर्स
AI photo editing
इस फ़ोन में AI बेस्ड एडिटिंग फीचर्स को शामिल किया गया है, जो फोटोज में मौजूद लोगों को हटाने में और मौसम व डायनामिक इफ़ेक्ट्स शामिल करने का काम करता है।
AI Scene Recognition
इस फीचर्स का मुख्य काम लैंडस्केप, सूर्यास्त, या भोजन को पहचान करने लो सुविधा प्रदान करता है।
AI Scene Optimization
इसके जरिये आप फोटोज और वीडियो के कलर, लाइटिंग और कंट्रास्ट को ऑटोमेटिकली करके बेहद खूबसूरत बना सकते है। ऐसा करने को आपका फोटो काफी आकर्षक दिखने लगता है।
AI Beautification
अगर आपको फोटो में किसी की पहचान करना है तो यह फीचर्स बहुत काम सकता है। इसके जरिये लोगों के चेहरे को पहचान सकते है।
AI Portrait Mode
इस फ़ीचर के माध्यम स बैकग्राउंड को धुंधला (बोकेह इफ़ेक्ट) कर सकते है। आप चाहे तो किसी आदमी को हाईलाइट और छुपा भी सकते हैं।
कितनी हो सकती है कीमत
कंपनी ने आदिकारिक तौर पर ऐलान किया कि Redmi 15 5G फ़ोन को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जायगा। लेकिन, इस फ़ोन को सबसे पहले Xiaomi के ऑफिशल वेबसाइट पर लांच किया जायेगा। इसके बाद अन्य बाज़ारो में उतारा जायेगा। वैसे तो कंपनी ने इसके सही कीमत का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को भारत में 15,000 रूपए से 20,000 रूपए के बीच में लांच कर सकता है।
ये भी पढ़े !
Realme P4 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ तीन कलर वेरिएंट
Honor Magic V Flip 2 के बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हुआ लीक, Samsung और Xiaomi के छूटेंगे पसीने
Poco M7 Plus की लांच डेट हुई कन्फर्म, 144Hz LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स