Redmi और Poco ने अभी हाल ही में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन Redmi 15 5G और Poco M7 Plus 5G को लांच किया है। दोनों ही डिवाइस में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है।
दोनों के डिजाइन में भी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में ग्राहकों के बीच बड़ी समस्या आ गई है कि कौनसा 5G फ़ोन उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। आज के इस लेख में हम दोनों के बीच कंपैरिजन लेकर आये है, जिससे आपको समझ में आ जायेगा कि कौनसा बजट फ़ोन आपके लिए बेस्ट रहेगा, तो आइये जानते है।

Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: डिस्प्ले
दोनों ही फ़ोन में IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.9 इंच है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले एंटरटेनमेंट और गेमिंग दोनों ही यूजर के लिए उपयोगी साबित हुआ है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेशन का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कैमरा
दोनों के रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फलेश का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते है। इन फ़ोन्स के जरिये 1080p @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: प्रोसेसर
प्रोसेसिंग के लिए दोनों ही डिवाइस में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर 2.3 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रहता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम + 6GB वर्चुआ रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलता है। बाद में इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते है।
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: बैटरी
बैटरी बैकअप की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीँ, फ़ोन्स को चार्ज करने के लिए 33W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W का वायर्ड रिवर्स चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस चार्जिंग फीचर्स के माध्यम से फ़ोन को कम समय में चार्ज कर सकते है।
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कनेक्टिविटी फीचर्स
फ़ोन में बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C v2.0 और IR Blaster का सपोर्ट मिल जाता है। इन फीचर्स के जरिये कालिंग करने में किसी भी तरह का दिक्कत देखने को नहीं मिलेगा। फ़ोन की सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। वही, इसे बारिश के पानी और धुल-मिट्टी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग का फीचर्स दिया गया है।

Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: Ai फीचर्स
दोनों ही ब्रांड के फ़ोन्स में AI फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो आपको नया अनुभव प्रदान करेगी। फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में AI Dual Camera, Scene Detection, Image Enhancement, Digital Zoom improvements, Custom Watermark, Face Detection और AI Face Unlock जैसे फीचर्स शामिल है।
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कीमत
Redmi 15 5G को मार्केट में ₹14,999 की शुरूआती कीमत में लांच किया है। इसके अन्य दो वैरियंट की कीमत क्रमश ₹15,999 और ₹16,999 है। इसमें Midnight Black, Frosty White और Sandy Purple जैसे तीन कलर ऑप्शन दिए गए है।
वहीँ, Poco M7 Plus 5G में बी तीन स्टोरेज वैरियंट मिल जायेंगे, जिसमे 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है। तीनो की कीमत क्रमशः ₹13,999, ₹14,999 और ₹14,999 रखी गई है।
ये भी पढ़े !
Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: 15 हज़ार से कम में कौनसा फ़ोन आपके लिए है बेस्ट, यहाँ जानें
Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: कौनसा फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए है बेस्ट, इस कम्पेरिजन से समझें