Redmi 15 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रेडमी मलेशिया के बाद अब भारत में भी अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15 5G को लांच करने वाली है। कंपनी ने इस फ़ोन के लांच डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस फ़ोन को भारत में 19 अगस्त को लांच किया जायेगा।
रेडमी का यह पहला बजट स्मार्टफोन है, जिसमे 7000mAh की बाहुबली बैटरी दिया जा रहा है। इसके आलावा, इस फ़ोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 6s Gen3 प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जायेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi 15 5G भारत में इस दिन होगा लांच
रेडमी ने जानकारी देते हुए बताया कि Redmi 15 5G फ़ोन को भारतीय बाजार में 19 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। इस फ़ोन को पहले ही Amazon के माइक्रोसाईट पर लाइव कर दिया गया है। लांच के बाद इस फ़ोन को पहली सेल और विक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध किया जायेगा। इस स्मार्टफोन को भारत में मिडनाइट ब्लैक, फ्रॉस्टेड व्हाइट और सैंडी पर्पल जैसे तीन शानदार कलर्स ऑप्शन में पेश किया जायेगा।
Redmi 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में यूजर को 7000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी लाइफ सभी तरह के यूजर के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीँ, फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.9 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 1080 x 2340 रेज्युलेशन पिक्सल और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें गेमिंग के पर्पस से Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 चिपसेट दिया जायेगा, जो 2.3 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा।

Redmi 15 5G बजट फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स भी दिए जायेंगे।
ये भी पढ़े !
AI फीचर्स और Dimensity 6400 चिपसेट के साथ Infinix Hot 60i 5G भारत में लांच, कीमत 10 हज़ार से कम
120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ धूम मचाने आ रहा Oppo F31 Series, जानें डिटेल