Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लांच, मिलेगा Dimensity 6300 चिपसेट और 33W चार्जिंग का सपोर्ट

Redmi 15C 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.9-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। 

फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। उम्मीद है कि Redmi 15C 5G की कीमत ₹12,000 से कम रखी जाएगी और यह दिसंबर के पहले सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi 15C 5G भारत में कब होगा लांच?

Redmi 15C 5G के भारत लॉन्च की जानकारी प्रसिद्ध टिपस्टर अभिषेक यादव के ज़रिए सामने आई है। उन्होंने बताया कि कंपनी इसे नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। यानी अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसका टीज़र जारी कर दिया जाएगा।

Redmi 15C 5G Leak Specification
Redmi 15C 5G Leak Specification

अफॉर्डेबल कीमत में मचाएगा धूम

रेडमी 15C 5G को एक बजट फ्रेंडली 5G फोन के रूप में देखा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत लगभग €120–130 (भारतीय मूल्य के अनुसार ₹10,000–₹11,500) रखी गई है। भारत में यह फोन लगभग ₹12,000 से कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

Redmi 15C 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 15C 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह वही प्रोसेसर है जो ₹10,000–₹12,000 के प्राइस रेंज वाले कुछ और 5G स्मार्टफोनों में देखने को मिला है। यह 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है और 5G नेटवर्क पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

फोन में कंपनी ने 6.9-इंच की बड़ी एचडी+ LCD डिस्प्ले दी है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मौजूद है। इतनी बड़ी स्क्रीन पर 120Hz का रिफ्रेश रेट आमतौर पर महंगे फोनों में देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है और स्क्रीन के ऊपर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन ग्लास लेयर दी गई है, जिससे छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाव होता है।

रेडमी 15C 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मुख्य कैमरा 50MP का है जो AI आधारित प्रोसेसिंग के साथ आता है। इसके साथ एक सेकेंडरी AI लेंस दिया गया है जो डेप्थ और डिटेलिंग में मदद करता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए पर्याप्त है।

इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से 1.5 से 2 दिन तक चल सकती है। इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो सकेगा। हालांकि ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने चार्जर बॉक्स में नहीं दिया था, लेकिन उम्मीद है कि भारत में चार्जर साथ में मिलेगा, क्योंकि भारतीय यूज़र्स आमतौर पर बिना चार्जर वाले फोन पसंद नहीं करते।

ये भी पढ़े !

2100+ सिंगल और 6800+ मल्टी-कोर स्कोर के साथ Honor 500 Series हुई Geekbench पर लिस्ट, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।