Redmi K90: iPhone 17 जैसी प्रीमियम डिज़ाइन और Bose ऑडियो के साथ जल्द दस्तक देगा यह फ्लैगशिप फ़ोन

Redmi K90 Design: रेडमी का नया स्मार्टफोन Redmi K90 स्मार्टफोन अपनी प्रीमियम कोल्ड‑फोर्जिंग डिज़ाइन और 6.59‑इंच OLED डिस्प्ले के साथ टेक की दुनिया में धमाल मचाएगा। यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। फोन में 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा, Bose‑पावर्ड डुअल स्पीकर और 7,100mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग है। Redmi K90 न केवल देखने में प्रीमियम है बल्कि हाई‑एंड ऑडियो और कैमरा एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है।

कैसा होगा Redmi K90 का डिज़ाइन?

Redmi K90 की डिज़ाइन को लेकर जो प्रमुख बातें सामने आई हैं, उनमें से सबसे दिलचस्प है “इंटीग्रेटेड कोल्ड-फोर्जिंग डिज़ाइन” का इस्तेमाल। कहा जा रहा है कि यह उसी तरह का निर्माण होगा जैसा iPhone 17 में देखा गया था। यह फोन 6.59-इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है, जिसमे स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात लगभग 94 % बताया गया है। 

Redmi K90 Design & Spec
Redmi K90 Design & Spec

Redmi K90 के संभावित सेसिफिकेशन

इस डिवाइस में Wi-Fi, NFC और IR ब्लास्टर भी है। NFC का मतलब है कि आप इसे डिजिटल पेमेंट जैसे Google Pay या Paytm के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। IR ब्लास्टर की मदद से आप फोन को रिमोट की तरह टीवी, एसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन में Snapdragon 8 Gen4, Octa Core Processor दिया गया है। यह प्रोसेसर उच्च परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है और गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई‑एंड ऐप्स को सहजता से चला सकता है। साथ ही इसमें 12GB RAM है, जो मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त है। 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिससे आप बड़े गेम, फोटो और वीडियो आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

Redmi K90 में 5500mAh बैटरी है, जो कि लंबे समय तक फोन चलाने के लिए पर्याप्त है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 6.8‑इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। इसका मतलब है कि आप वीडियो और गेमिंग में उच्च गुणवत्ता का अनुभव पाएंगे।

Redmi K90 कब होगा लांच?

फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट से पर्दा नहीं हटाया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने इस फ़ोन को गलोबल बाजार में लांच किया जा सकता है। वही, इसके कीमत और वैरियंट को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

ये भी पढ़े !

Realme GT 8 ने मचाई हलचल, गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स के लिए बना अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

स्लिम डिजाइन और 144Hz स्क्रीन के साथ iQOO Pad 5e लॉन्च, जानें डिटेल

Redmi K90 Pro Max: 2K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देगा फ्लैगशिप अनुभव


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।