Redmi K90:अगर आप गेमिंग यूजर है और बहुत दिन से एक जैसा चिपसेट का इस्तेमाल करके बोर हो गए है। ऐसे में रेडमी आपके लिए नए फ़ोन लाने की तैयारी में है। इस फ़ोन में कस्टम Snapdragon SM8845 का नया प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो गेमिंग और मल्टी मीडिया यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस फ़ोन को खासकर गेमर्स और सोशल मीडिया यूजर के लिए तैयार किया जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi K90 में मिलेगा Snapdragon SM8845 का नया प्रोसेसर
रेडमी के इस अपकमिंग फ़ोन को K सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तहत लांच किया जायेगा। हालाँकि, इसके बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। मगर लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि K90 को कस्टम Snapdragon SM8845 प्रोसेसर के साथ गलोबल और भारतीय बज़ार में लांच किया जायेगा। यह प्रोसेसर, हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और मल्टी मीडिया यूजर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
Redmi K90 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.59-इंच 2K LTPS फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो120Hz रिफ्रेश रेट, हाई ब्राइटनेस, और 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट मिलेंगे जिसमे 12GB + 16GB रैम और 256G + 1TB शामिल है। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
इसके आलावा, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। 2MP का माइक्रो लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें रील्स क्रिएटर्स और वीडियो क्रिएटर्स के लिए 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फ्लैगशिप फ़ोन 7000mAh की बड़ी बैटरी और , 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आ सकता है।

लांच डेट व संभावित कीमत
Redmi K90 को गलोबल मार्केट और भारत में एक साथ लांच किया जायेगा। फिलहाल इसके लांच डेट के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लीक रिपोर्ट की माने तो इसे अक्टूबर या नवम्बर तक में लांच कर सकती है। यह एक फ्लैग्शिप फ़ोन साबित होने वाला है, जिसे ₹46,990 से ₹50,000 की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Oppo K13 Turbo Series हुआ लांच, 50MP डुअल रियर कैमरा और 7000mAh बैटरी का जबरदस्त तोड़
Honor Power Series मार्केट में जल्द देगा दस्तक, मिलेगा 10,000mAh तक बाहुबली बैटरी