Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Bose साउंड सिस्टम के साथ जल्द लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल

Redmi K90 Pro Max in White: रेडमी इस समय अपने नए डिवाइस K90 Pro Max पर काम कर रही है, जिसे मार्केट में वाइट कलर में पेश करेगा। यह स्मार्टफोन शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें बोस साउंड सिस्टम, सुपर थिन R एंगल फ्लैट डिस्प्ले, और प्रीमियम मेटल मिडल फ्रेम डिज़ाइन शामिल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो हर तस्वीर को प्रोफेशनल टच देता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

K90 Pro Max in White
K90 Pro Max in White

लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा ये फ़ोन

कंपनी अपने नए मॉडल K90 Pro Max को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश करेगा, जो अबतक का सबसे एडवांस्ड चिपसेट है। यह न सिर्फ हाई-स्पीड परफॉर्मेंस देगा बल्कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह वही चिप है जो OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलेगी।

R-Angle फ्लैट डिस्प्ले और Bose साउंड सिस्टम का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

इसमें Super Thin Large R-Angle Flat Display दिया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। इसका डिस्प्ले लगभग बिना बेज़ल वाला है, जिससे इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक मिलता है। यह डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट और बेहतर ब्राइटनेस के साथ आता है।

कंपनी ने इस बार अपने ऑडियो सिस्टम को और भी अपग्रेड किया है। K90 Pro Max में मिलेगा Sound by Bose का सर्टिफिकेशन, जो क्रिस्टल-क्लियर साउंड और डीप बेस प्रदान करता है। म्यूजिक लवर्स और मूवी प्रेमियों के लिए यह एक परफेक्ट फीचर है।

मिलेगा जबरस्त कैमरा फीचर्स

रिपोर्ट से पता चला है कि, Redmi K90 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे एक हाई रेज़ॉल्यूशन मेन कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेलीफोटो सेंसर शामिल है। टेलीफोटो लेंस से यूज़र्स को बेहतरीन जूम क्वालिटी और प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा।

Redmi K90 Pro Max Launch Date
Redmi K90 Pro Max Launch Date

लांच डेट और संभावित कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, K90 Pro Max को 23 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसके ग्लोबल और भारतीय वर्ज़न की भी जल्द घोषणा होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹49,999 के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़े !

23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल

प्रीमियम डिज़ाइन और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने आया OPPO Find X9 Pro, जानें डिटेल

Hasselblad कैमरा और Dimensity 9500 चिप के साथ OPPO Find X9 हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।