Redmi K90 Pro Max: टेक कंपनी रेडमी इस समय अपना नया स्मार्टफोन K90 Pro Max x Bose लाने की तैयारी कर रहा है, जिसमे 2.1 स्टेरियो ऑडियो सिस्टम, दो सुपर-लीनियर स्पीकर्स और एक एक्स्ट्रा-लार्ज इंडिपेंडेंट वूफ़र दिया जा रहा है।
Bose के साथ मिलकर ट्यून किए जाने की वजह से यह फोन बेहतरीन बास, क्रिस्टल-क्लियर वोकल्स और रिच डिटेल्स प्रदान करता है। गेमिंग, म्यूजिक और मूवी देखने के दौरान यूज़र्स को इमर्सिव और प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा तो चलिए इसके बारे में जानते है।
2.1 स्टेरियो और एक्स्ट्रा-वूफ़र से म्यूजिक लवर की होगी मोज़
फोन में दो सुपर-लीनियर स्पीकर्स और एक एक्स्ट्रा-लार्ज इंडिपेंडेंट वूफ़र दिया गया है। इसका मतलब है कि यूज़र्स को डायनामिक साउंड, गहरे बास और स्पष्ट वोकल्स का बेहतरीन क्विलटी मिलेगा। वूफ़र की वजह से लो-फ्रीक्वेंसी साउंड बेहद पावरफुल होती है, जो म्यूजिक, गेमिंग और मूवी एक्सपीरियंस को और भी इमर्सिव बनाती है।
Bose और वोकल क्वालिटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Redmi K90 Pro Max x Bose का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका बास परफॉर्मेंस है। वूफ़र और सुपर-लीनियर स्पीकर्स की वजह से लो-एंड और मिड-एंड बास्स बारीकी से सुनाई देता है। वोकल्स भी पूरी तरह क्लियर और क्रिस्टल-क्लियर सुनाई देते हैं। चाहे आप म्यूजिक सुन रहे हों, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक, हर वोकल नेचुरल लगते हैं।

गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए परफेक्ट
Redmi K90 Pro Max x Bose गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए भी आदर्श है। इसमें 2.1 स्टेरियो सिस्टम और सुपर-लीनियर स्पीकर्स दिया है, जो गेमिंग के दौरान इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं। ऑडियो डिटेल्स जैसे एनिमी मूवमेंट, साउंड इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक स्पष्ट सुनाई देते हैं। मूवी देखने के दौरान भी यह फोन थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी देता है।
कब होगा लांच?
एक रिपोर्ट से पता चला है कि, Redmi K90 Pro Max को चीन में 23 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जायेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7,560mAh बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड, 50W वायरलेस और 22.5W रिवर्स चार्जिंग फीचर्स देने का दावा किया है, जो बजट के हिसाब से प्रीमियम बनाएगा।
ये भी पढ़े !
Motorola Edge 70 हुआ Geekbench पर स्पॉट, 12GB RAM और Adreno 722 GPU के साथ मचाएगा धमाल
Geekbench और TUV सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Realme C85 5G, मार्केट में जल्द करेगा एंट्री