कुछ दिन पहले ह Redmi K90 Pro को Geekbench पर स्टॉप कर दिया है और इसे लेकर टेक जगत में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फोन में Qualcomm का नया फ्लैगशिप SoC Snapdragon 8 Elite Gen 5 लगाया गया है, जो 2 कोर @ 4.61GHz और 6 कोर @ 3.63GHz के कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU है। फोन में 16GB RAM और Android 16 भी दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Geekbench पर नज़र आया Redmi K90 Pro स्मार्टफोन
Xiaomi के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन K90 Pro को Geekbench सर्टिफिकेशन पर लिस्ट कर दिया है, जिसका मॉडल नंबर 25102RKBEC है और इसके बेंचमार्क स्कोर देखकर टेक कम्युनिटी में हलचल मच गई है। इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर स्कोर 3,559 और मल्टी-कोर स्कोर 11,060 बताया गया है। ये स्कोर साफ दिखाते हैं कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट अपने पिछले जनरेशन से आगे निकल गया है।

Redmi K90 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, इस डिवाइस में Qualcomm का नया 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है। यह चिप खासकर गेमिंग, 4K वीडियो एडिटिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए ऑप्टिमाइज़्ड है।
Redmi K सीरीज़ हमेशा से परफॉर्मेंस-फोकस्ड रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 16GB रैम के साथ आने वाला K90 Pro न सिर्फ गेमिंग, बल्कि AI-बेस्ड ऐप्स और वीडियो रेंडरिंग में भी दमदार प्रदर्शन देगा। साथ ही, Android 16 पर चलने वाला यह फोन लेटेस्ट इंटरफ़ेस और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग में बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करेगा।
Redmi K90 Pro कब होगा लांच?
फिलहाल, Xiaomi ने अभी तक Redmi K90 Pro की आधिकारिक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नवंबर 2025 तक चीन में पेश किया जाएगा, और बाद में यह POCO F7 Pro के रूप में ग्लोबल मार्केट में आ सकता है। कीमत की बात करें तो इसे ₹55,000 – ₹65,000 के बीच उपलब्ध कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Samsung ने लांच किया Snapdragon 8 Elite और 200MP कैमरे वाला नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत
Exynos 1680 प्रोसेसर और 5200mAh बैटरी के साथ आएगा Galaxy A57 स्मार्टफोन, जानें डिटेल
OnePlus Ace 6 का सर्टिफिकेशन हुआ पास, BOE डिस्प्ले और 7800mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल
