Redmi Note 15 Pro+ 5G भारत में जल्द करेगी एंट्री, सामने आये कई धांसू फीचर्स

Redmi Note 15 Pro+ 5G: टेक कंपनी रेडमी ने 21 अगस्त को ही Redmi Note 15 सीरीज को चीन में लांच किया था। इस सीरीज को अब भारत में भी लांच करने की तैयारी चल रही है। कंपनी ने फिलहाल इस सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 15 Pro+ 5G को भारत में लांच करने की जानकारी दिया है। 

इस प्रीमियम फ़ोन में यूजर को Snapdragon 7s Gen4 का प्रोसेसर, 200MP का शानदार कैमरा सेटअप और 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Redmi Note 15 Pro+ 5G Launch Date In India
Redmi Note 15 Pro+ 5G Launch Date In India

Redmi Note 15 Pro+ 5G भारत में कब होगा लांच

Redmi ने अभी रिसेंड में ही Note 15 सीरीज को चीन में लांच किया था। ऐसे में खबर आ रही है कि इस सीरीज को भारत में भी ही लांच किया जायेगा। फिलहाल इस सीरीज में Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro Plus 5G जैसे दो शानदार मॉडल देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक में इस डिवाइस को पेश कर दिया जायेगा। 

कीमत की बात करें तो इसे चीन में 1,499 युआन यानी करीब 18,200 रुपये की शुरूआती कीमत में लांच किया है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल की कीमत 2,499 युआन लगभग 30,400 रुपये है। भारत में भी लगभग इसी के बराबर इसकी कीमत हो सकती है। 

भारत में क्या होगी Redmi Note 15 Pro+ 5G के फीचर्स

भारत में इस फ़ोन को एंड्रॉयड 15 आधारित HyperOS 2 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन में क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशल बयान जारी नहीं किया है। इसमें हेवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5954mm² तक थर्मल कंडक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 165Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 रेज्युलेशन पिक्सल वाली शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले को स्मूदनेस बनाने के लिए HDR10 का फीचर्स शामिल करेगा। साथ ही, इस फोन में Corning Gorilla Glass 2 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन साबित होने वाला है, क्योंकि इसमें IP69+IP69K रेटिंग को शामिल किया जा रहा है। 

Redmi Note 15 Pro+ 5G Features
Redmi Note 15 Pro+ 5G Features

Redmi Note 15 Pro+ 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप कि बात करें तो इस डिवाइस में OIS के साथ 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो ISOCELL HPX Sensor के साथ आएगा। साथ ही, इस फ़ोन में 13MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लैंस भी मिल सकता है। इसके फ्रंट में 60MP का सेंसर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े !

Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा Snapdragon 7s Gen 3 का पावरफुल चिप, सामने आई ये डिटेल

Redmi Note 14 Pro 5G पर मिल रहा शानदार बैंक ऑफर! जानें पूरी डील डिटेल

4 कलर वैरिएंट और स्लीक डिज़ाइन के साथ एंट्री करेगा Redmi Note 15 Pro+, जानें डिटेल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।