TDRA सर्टिफिकेशन के बाद UAE में जल्द होगी Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+ की लॉन्चिंग, जानें डिटेल

Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+: Xiaomi के Redmi Note 15 Pro 5G (25080RABDG) को UAE की TDRA द्वारा प्रमाणित किया गया है, जिससे इनके वहां लॉन्च की पुष्टि हो गई है। Redmi Note 15 Pro 5G में ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन शामिल हैं, जैसे 5G कनेक्टिविटी, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+ TDRA Certification
Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+ TDRA Certification

Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ आया TDRA सर्टिफिकेशन पर नज़र

Redmi Note 15 Pro 5G, जिसका मॉडल नंबर ‘25080RABDG’ है, को TDRA (Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority) द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है। यह फोन ग्लोबल वेरिएंट है और इसे ‘ER52027/25’ के साथ सर्टिफाई किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही UAE मार्केट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, Redmi Note 15 Pro 5G ग्लोबल वेरिएंट पहले ही IMEI, FCC और NBTC डेटाबेस पर भी लिस्ट हो चुका है। यह पुष्टि करता है कि फोन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च के लिए तैयार है। 

Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ के लीक फीचर्स

Redmi Note 15 Pro और Pro+ दोनों ही फोन की डिस्प्ले क्वालिटी बेहद शानदार है। इन दोनों में 6.83-इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन लगी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 3200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। 

Redmi Note 15 Pro+ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट पर काम करता है। वहीं, Redmi Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। यह दोनों प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड एप्लिकेशन को आसानी से संभाल सकते हैं।

दोनों फोन Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर काम करते हैं। यह शाओमी का नया कस्टम OS है, जो स्मूद यूजर इंटरफेस और बेहतर पावर मैनेजमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए शाओमी ने Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन दी है। 

पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी लंबे समय तक मोबाइल को चार्ज रहकर यूज करने की क्षमता देती है। Redmi Note 15 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग और Redmi Note 15 Pro+ में 90W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+ Launch Date
Redmi Note 15 Pro and Note 15 Pro+ Launch Date

भारत में कब होगा लांच?

Redmi Note 14 सीरीज पिछले साल दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च हुई थी। इस बार लीक के अनुसार, Redmi Note 15 Pro और Pro+ जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, शाओमी की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े !

iQOO 15 Launch Teaser हुआ इंडिया में रिलीज़, 7000mAh बैटरी और 100x Zoom कैमरा के साथ करेगा धमाका!

सामने आया Realme GT 8 Pro का कलर वैरियंट, यहाँ जानिए डिटेल

Hasselblad कैमरा और Dimensity 9500 चिप के साथ OPPO Find X9 हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।