Redmi Note 15 Pro+: एक रिपोर्ट से पता चला है कि रेडमी इसी महीने Note 15 Pro+ को मार्केट में लांच कर सकती है। कंपनी का मानना है कि 21 अगस्त 2025 को इसे चीन में लांच किया जायेगा। वहीँ, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को 4 ट्रेंडिंग कलर्स और स्लीक डिज़ाइन के साथ इस डिवाइस को लांच करेगा। रेडमी के इस फ़ोन में 7000mAh तक की दमदार बैटरी और Snapdragon 7s Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

4 कलर वैरियंट के साथ आएगा रेडमी का ये धांसू फ़ोन
Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन में 4 ट्रेंडिंग और नए कलर्स को शामिल किये जायेंगे। इसमें Midnight Black, Cedar White, Azure Blue और Misty Purple जैसे कलर शामिल है, जो दिखने में काफी आकर्षक होगा। यह कलर न सिर्फ दिखने में अच्छा होगा, बल्कि इस्तेमाल करने में भी आपको प्रीमियम फील देगा।
Redmi Note 15 Pro+ के डिज़ाइन
इस फ़ोन को मार्केट में स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच करेगा। इस फ़ोन के चारो साइड में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और पतले बेज़ेल्स का इस्तेमाल किया जायेगा, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसका बिल्ड क्विलटी भी काफी मजबूत होगा। अगर आप भी रेडमी के फेन्स है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए शानदार रहने वाला है।
Redmi Note 15 Pro+ के लीक फीचर्स
इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके रिफ्रेश रेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फ़ोन में Snapdragon 7s Gen4 का इस्तेमाल किया जायेगा।
वहीँ, फ़ोन को पावर देने के लिए इस डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 90W फ़ास्ट चार्जर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिहाज से इस फ़ोन में 200MP का जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया जायेगा। अगर आपको सेल्फी का बहुत शोक है तो इस फ़ोन में 60MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कब होगा लांच
रेडमी के इस फ्लैगशिप फ़ोन को चीन में 20 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। लांच के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए चीन के ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा। वहीँ, इंडिया में इसकी लांच डेट को लेकट कोई जिक्र नहीं किया गया है। चीन में इसकी कीमत 40,000 रूपए से कम रहने वाली है।
REDMI Note 15 Pro+ real life images in all 4 color options:
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) August 18, 2025
– Midnight Black🖤
– Cedar White🤍
– Azure Blue💙
– Misty Purple💜 pic.twitter.com/PNPhHBFSDi
ये भी पढ़े !
108MP का कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ Honor X7c 5G लांच, जानें कीमत और वैरियंट
Flipkart का बड़ा धमाका, Tecno Pova 7 5G पर मिल रहा है 20% का शानदार डिस्काउंट
19 अगस्त को भारत में दस्तक देगा Redmi 15 5G, जानें फीचर्स व संभावित कीमत