Redmi Note 15 Pro Series: शाओमी इन दिनों अपने Note 15 सीरीज को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, शाओमी के सब ब्रांड कंपनी Redmi ने कन्फर्म किया कि इस सीरीज को अगले सप्ताह गलोबल बाजार में लांच करेगी।
इस सीरीज को चीन में 21 अगस्त 2025 को पेश किया जायेगा। वहीँ, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है। कंपनी का मानना है कि चीन के बाद ही इस सीरीज को भारत में लांच करने के बारे में सोचा जायेगा।

Redmi Note 15 Pro Series कब होगा लांच
X हैंडल पर एक यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि Redmi Note 15 Pro Series को गलोबल मार्केट में 21 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। इस सीरीज को सबसे पहले चीन में ही लांच किया जायेगा। फिलहाल भारत समेत अन्य देशो में इस सीरीज को लांच नहीं किया जायेगा। चीन में लांच होने के बाद इस सीरीज को अन्य देशो में लांच करने की जानकारी देगी। वहीँ, इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Redmi Note 15 Pro Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus शामिल है। कंपनी ने इस सीरीज के बेस मॉडल के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन, इसके टॉप मॉडल Note 15 Pro Plus में लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह प्रोसेसर हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के शनदार विकल्प साबित होगा। यह प्रोसेसर 2.71GHz से 2.40GHz तक क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करने की क्षमता प्रदान करेगा। इस फ़ोन का GPU स्कोर Adreno 810 GPU बताया जा रहा है। इस डिवाइस को Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिसटम पर लांच करेगी, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिए परफेक्ट साबित होगा।
ये भी पढ़े !
Lava Play Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास
AI फीचर्स और Dimensity 6400 चिपसेट के साथ Infinix Hot 60i 5G भारत में लांच, कीमत 10 हज़ार से कम
120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ धूम मचाने आ रहा Oppo F31 Series, जानें डिटेल