पिछले कुछ दिनों से Redmi Note 15 Series सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कंपनी ने इस सीरीज को सोशल मीडिया पर लाइनअप कर दिया है। दरअसल, इस सीरीज में Redmi Note 15, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ जैसे तीन मॉडल देखने को मिल सकते है।
हालांकि, कंपनी के तरफ से उसजे लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सीरीज को बहुत जल्द गलोबल मार्केट में उतारा जा सकता है, क्योंकि इस डिवाइस को चीन की 3C अथॉरिटी से अप्रूवल मिल चूका है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

चीन की 3C अथॉरिटी पर लिस्ट हुआ यह सीरीज
Redmi Note 15 Series को चीन के 3C डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। इस सीरीज को चीनी साइट पर मॉडल नंबर 2510ERA8BC के साथ देखा गया है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को अगस्त में पेश क्या जा सकता है।
लॉन्चिंग से पहले लीक हुए कई फीचर्स
एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि, Redmi Note 15 Series को quad-curved OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा, जो गेमिंग यूजर और मूवी लवर को बेहतरीन अनुभव प्रादन करेगा।
इसके आलावा, इस फ़ोन के रियर में तीन कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जिसमे 200MP का पेरिस्कोप कैमरा सेंसर, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज में Snapdragon 7s प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में 7000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल सकता है।
Redmi Note 15 Series में AI फीचर्स भी मिलेंगे
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में कई तरह के AI फीचर्स को शामिल किया है, जो आपके काम को और भी आसान कर देगा। दरअसल, इस सीरीज में AI Clear Voice, AI LinkBoost, AI Toolbox and AI Summary, AI Eraser 2.0 and AI Studio, AI LivePhoto, AI Portrait and AI ReImage और RAM-Vitalization and ROM-Vitalization जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है।

क्या हो सकती है कीमत
कंपनी के तरफ से Redmi Note 15 Series की कीमत को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। लीक ख़बरों की मानें तो इस सीरीज को 30,000 रूपए से 40,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच कर सकता है। इस सीरीज में आपको कई तरह के कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े !
Redmi Note 15 Series: रेडमी भारत में जल्द लांच करेगा 15 सीरीज, मिलेगा ये स्मार्ट फीचर्स
AI फीचर्स और Xiaomi HyperOS 2 अपडेट के साथ धूम मचाने आया Redmi Note 14 SE 5G, जानें कीमत
28 जुलाई को लांच होगा Redmi Note 14 SE 5G, कम प्राइस में मिलेंगे किलर लुक और रापचिक फीचर्स