Reliance Jio Happy New Year 2026 Plans: पॉपुलर टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए तीन खास Happy New Year रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स के जरिये यूजर को अनलिमिटेड 5G डेटा, डेली हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा देखने को मिलेगी। इसके अलावा, कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे यूजर्स एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा ले सकते हैं।
सबसे बड़ी खासियत Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन है, जो कंटेंट राइटिंग, स्टडी, कोडिंग और प्रोफेशनल कामों में मदद करता है। ये प्लान्स लॉन्ग-टर्म और एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Jio Hero Annual Recharge Plan – ₹3599
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद खास साबित होगा, जो बार-बार रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं और पूरे साल हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा दिया जा रहा है, साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी मिलती है। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा भी शामिल है।
इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिनों की है, यानी एक बार रिचार्ज कर पूरे साल बेफिक्र रहा जा सकता है। इसके आलावा, Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसकी कीमत कंपनी के अनुसार ₹35,100 तक बताई जा रही है। यह प्लान खासतौर पर प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और हाई-डेटा यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है।
Jio Super Celebration Monthly Plan – ₹500
अगर आपको OTT कंटेंट का बहुत शोक है और हर महीने नई वेब सीरीज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, लेकिन इसकी खासियत इसमें मिलने वाले OTT सब्सक्रिप्शन हैं। यूजर्स को YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime Video Mobile Edition, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, FanCode, Hoichoi और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है।
ये भी पढ़े ! एक बार रिचार्ज, पूरा साल फ्री टेंशन, BSNL का किफायती 2399 वाला प्लान
Jio Flexi Pack – ₹103
यह एक किफायती ऐड-ऑन पैक है, जिसे कम कीमत में OTT कंटेंट का मज़ा लेना वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया हैं। इस पैक में 5GB 5G डेटा दिया जा रहा है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। Flexi Pack की सबसे बड़ी खासियत, यूजर अपनी पसंद के अनुसार OTT पैक चुन सकता है। इसमें हिंदी, इंटरनेशनल और रीजनल OTT पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें JioHotstar, Zee5, Sony LIV, Hoichoi और अन्य प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
Google Gemini Pro फ्री मिलने का फायदा
Google Gemini Pro एक एडवांस्ड AI टूल है, जिसका इस्तेमाल कंटेंट राइटिंग, स्टडी, रिसर्च, डेटा एनालिसिस और कोडिंग जैसे कामों में किया जा सकता है। Jio द्वारा इसे फ्री में देने का मकसद टेक्नोलॉजी और डिजिटल यूजर्स को ज्यादा वैल्यू देना है।
क्या Jio का ये प्लान्स लेना सही रहेगा?
अगर आप लंबे समय के लिए बिना बार-बार रिचार्ज की झंझट के मोबाइल चलाना चाहते हैं, OTT प्लेटफॉर्म्स पर नियमित रूप से फिल्में और वेब सीरीज़ देखते हैं और AI टूल्स का इस्तेमाल पढ़ाई या काम के लिए करते हैं, तो Jio के New Year 2026 प्लान्स आपके लिए एक समझदारी भरा और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित हो सकते हैं।
Disclaimer
यह जानकारी अन्य मीडिया रिपोर्ट्स, लीक्स और टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों पर आधारित है। कंपनी की ओर से भी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। ऐसे में प्लान की कीमत, वैधता या बेनिफिट्स के लेटेस्ट अपडेट के लिए आप Reliance Jio के आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
ये भी पढ़े ! Vodafone Idea का नया साइलेंट ऑफर, प्रीपेड डेटा पैक के साथ मिल रहा मोबाइल हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस
