Samsung Android 16 Update: सैमसंग के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 16 का अपडेट

Samsung Android 16 Update: गूगल ने पिछले महीने ही Android 16 को लांच कर दिया है। हालाँकि, जून में कुछ ही ब्रांड के फ़ोन को Android 16 का सटिफिकेशन्स प्राप्त हुआ है, जिसमे OnePlus और Vivo जैसे टेक कंपनी शामिल है। लेकिन, खबर आ रही है कि Samsung के फ़ोन्स में भी Android 16 का अपडेट शामिल किया जायेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Google अभी Galaxy S Series, Galaxy Z Series, Galaxy Tab Series, Galaxy A Series और Galaxy M and F series जैसे फ़ोन में इस सॉफ्टवेयर अपडेट देने का दावा किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Samsung android 16 update download
Samsung android 16 update download

Samsung के इस सीरीज को मिलेगा Android 16 का अपडेट

Google ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि, Samsung के सभी फ़ोन में Android 16 (One UI 8) का अपडेट दिया जायेगा, जो यूजर को समय-समय पर फीचर्स प्रदान करता रहेगा। हालाँकि, इस महीने में कुछ ही फ़ोन को Android 16 का अपडेट मिलेगा, जिसमे Galaxy S Series, Galaxy Z Series, Galaxy Tab Series, Galaxy A Series और Galaxy M and F series शामिल है।  

हालाँकि, इस सीरीज के कुछ फ़ोन को ही भारत में लांच किया गया है। इसके कई मॉडल को इंडिया में पेश नहीं किया गया है, जिससे यहाँ के यूजर को इस अपडेट का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, हां कुछ फ़ोन्स ऐसे भी है, जिन्हे Android 15 पर पेश किया गया है। उन्हें अपग्रेट करके Android 16 में रिप्लेस कर दिया जायेगा।

इन Android 15 वाले फ़ोन्स पर One UI 8 अपडेट मिलने की उम्मीद

  • Samsung Galaxy M36 5G
  • Samsung Galaxy S24 FE 5G
  • Samsung Galaxy S24 Ultra
  • Samsung Galaxy M35 5G
  • Samsung Galaxy A55 5G
  • Samsung Galaxy S25
  • Samsung Galaxy A36 5G
  • Samsung Galaxy A16 5G
  • Samsung Galaxy A26
  • Samsung Galaxy F56 5G
  • Samsung Galaxy M56 5G
  • Samsung Galaxy S25 Edge
  • Samsung Galaxy A56 5G
Samsung new update Android 16
Samsung new update Android 16

Android 16 अपडेट की खासियत

वैसे तो इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। संभावित तौर पर कहा जा रहा है कि, एंड्रॉयड 16 में यूजर को इंटरफेस को Material 3 Expressive Design के तहत नया लुक देखने को मिल सकता है, जो कस्टम थीम्स, स्मूद एनिमेशन और बड़े फॉन्ट्स जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस अपडेट के तहत टाइल रीसाइजिंग, ड्रैग-एंड-ड्रॉप अरेंजमेंट और मोशन व हैप्टिक्स का भी सपोर्ट मिलेगा, जो डिवाइस के फीडबैक को बेहतर बनाएगी।  

ये भी पढ़े !

अगले महीने लांच होगा Realme 15T, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स

Kirin 710A चिप और 6620mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा है Huawei Nova Y73, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 FE का GPU और AI स्कोर हुआ लीक, मिलेगा 8GB रैम के साथ Android 16 का सपोर्ट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।