Samsung Galaxy A07 5G को Geekbench बेंचमार्क पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें दो कोर 2.40GHz और छह कोर 2.00GHz स्पीड पर काम करेंगे।
ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है। फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता हुआ नजर आया है, जो इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सपोर्ट देता है। इसके अलावा, टेस्टिंग के दौरान इसमें 4GB RAM की पुष्टि भी हुई है। माना जा रहा है कि यह Samsung का एक किफायती 5G स्मार्टफोन हो सकता है।
Geekbench लिस्टिंग से क्या-क्या हुआ कन्फर्म?
Geekbench पर सामने आई जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy A07 5G का मॉडल नंबर SM-A076B है। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर, RAM और सॉफ्टवेयर वर्जन की पुष्टि हुई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ टेस्ट होता हुआ नजर आया है, जो बजट 5G सेगमेंट के लिए एक नया और एफिशिएंट प्रोसेसर माना जा रहा है।
Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें दो कोर 2.40GHz और छह कोर 2.00GHz की स्पीड पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है, जो रोजमर्रा के टास्क, सोशल मीडिया और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

Android 16 के साथ मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस
Geekbench लिस्टिंग में यह भी सामने आया है कि Samsung Galaxy A07 5G Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहा है। यह एक बड़ी बात है, क्योंकि बजट सेगमेंट में आमतौर पर लेटेस्ट Android वर्जन कम ही देखने को मिलता है। Samsung अपने यूजर्स को लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने के लिए जाना जाता है, और Android 16 के साथ यह फोन बेहतर सिक्योरिटी, स्मूथ परफॉर्मेंस और नए फीचर्स ऑफर कर सकता है।
RAM और परफॉर्मेंस
Geekbench के अनुसार, Galaxy A07 5G को 4GB RAM के साथ टेस्ट किया गया है। हालांकि, लॉन्च के समय इसके अन्य RAM और स्टोरेज वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं। 4GB RAM के साथ यह फोन डेली यूज, कॉलिंग, सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और नॉर्मल मल्टीटास्किंग के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है।
Galaxy A सीरीज़ में कहां फिट होगा Galaxy A07 5G?
Samsung Galaxy A07 5G, Galaxy A05 और A15 जैसे मौजूदा बजट स्मार्टफोन्स के नीचे या आसपास पोजिशन किया जा सकता है। कंपनी इसे एंट्री-लेवल 5G सेगमेंट में पेश कर सकती है, जहां पहले से Redmi, Realme और Lava जैसे ब्रांड्स के फोन मौजूद हैं।
कब होगा लांच?
फिलहाल कंपनी की तरफ से Galaxy A07 5G की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Geekbench लिस्टिंग के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि इसका लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। इसकी कीमत को बजट यूजर्स के हिसाब से ₹10,000 से ₹13,000 के आसपास रखा जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Realme Narzo 90 Series: लॉन्च से पहले कीमत लीक, दमदार बैटरी और प्रीमियम फीचर्स के साथ होगी एंट्री
