BIS और Google Play Console पर लिस्ट हुआ Galaxy A07, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy A07: सैमसंग अपने अपकमिंग हैंडसेट Galaxy A07 को इंडिया की साइट पर लाइनअप कर दिया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग का यह फ़ोन गरीबो के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। हालाँकि, इस फ़ोन के कीमत को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। 

उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 5500mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकता है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा। इस डिवाइस को लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy A07 Listed on BIS and Google Certification
Samsung Galaxy A07 Listed on BIS and Google Certification

इंडिया के इन साइट पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy A07

सैमसंग ने Galaxy A07 डिवाइस को हाल ही में BIS और Bluetooth SIG पर लिस्ट किया था। अब इस डिवाइस को Geekbench और Google Play Console पर भी देखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Galaxy A07 को मॉडल नंबर SM-A075F के साथ देखा गया है। यह स्मार्टफोन Galaxy M07 अपग्रेट सकता है। फिलहाल सैमसंग इंडिया के तरफ इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। 

मिलेगा 5500mAh की दमदार बैटरी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Samsung Galaxy A07 में 5500mAh से उससे ज्यादा की बैटरी मिल सकती है। हालाँकि, इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट वाला 50MP का डुअल Depth Sensor देखने को मिल सकता है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में सुविधा प्रदान करेगा। इसके अन्य कैमरा सेंसर के बारे में किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। 

Samsung Galaxy A07 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फ़ोन में 720 x 1600 रेज्युलेशन पिक्सल वाली HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन का डिजाइन काफी शानदार रहने वाला है। इस फ़ोन को वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया जायेगा, जो डिवाइस को पानी से बचाव करेगा। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को लेकर ज्यादा जानकारी समाने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा जा सकता है।

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 4GB वर्चुअल रैम + 6GB रैम के साथ आ सकता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB से 1TB तक का स्पेस दिया जायेगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ-साथ LED फ्लैश का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

Galaxy A07
Galaxy A07

कब होगा लांच

कंपनी के तरफ से Galaxy A07 की लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस डिवाइस को अगले साल उतारा जायेगा। इस डिवाइस को मिडरेंज कैटगरी में पेश किया जयेगा।

ये भी पढ़े !

Realme GT 8 फ्लैगशिप फ़ोन का लांच डेट हुआ लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

नए कलर में Oppo Reno 14 5G हुआ लांच, मिलेगा 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ AI फीचर्स

सामने आई OPPO Reno14 FS 5G की पहली झलक, ColorOS 15 अपडेट के साथ मिलेगा कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।