भारत में कन्फर्म हुई Samsung Galaxy A17 5G की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत

Samsung ने अभी हाल ही में Galaxy A17 5G को यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च किया था। अब इस मिडरेंज फ़ोन को भारत में भी लांच करने की अनुमति मिल गई है। इस फ़ोन को भारत में 29 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। 

सैमसंग ने इस डिवाइस को सपोर्ट पेज लाइव कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 5nm टेक्नोलॉजी वाले Exynos 1330 प्रोसेसर, 50MP का शानदार कैमरा और 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Galaxy A17 5G India Launch Date
Galaxy A17 5G India Launch Date

भारत में कब होगा लांच

लीक टिप्स्टर के मुताबिक, Samsung Galaxy A17 5G को भारत में 29 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। कंपनी ने इस फ़ोन को यूरोपीयन मार्केट में हाल ही में लांच किया था। भारत में लॉन्चिंग के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सैमसंग के ऑफिशल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जायेगा। भारत में इसे ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा। इस फ़ोन में दो स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल सकते है, जिसमे 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB शामिल है।

Samsung Galaxy A17 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 6.7 इंच के FHD+ Infinity U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 1080 x 2340 रेज्युलेशन पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आएगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा। वहीँ, डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए IP54 रेटिंग का भी फीचर्स मिलेगा।

अच्छी पर्फोमन्स के लिए इस फ़ोन में सैमसंग का ही Exynos 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। यह प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी ओर विडिओग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया जायेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी लेंस, 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। 

Samsung Galaxy A17 5G Leak Features
Samsung Galaxy A17 5G Leak Features

बैटरी केपेसिटी की बात करें तो Galaxy A17 5G स्मार्टफोन में 5000mAH की दमदार बैटरी के साथ 25W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। यह डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की ताकत प्रदान करेगा। इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर्स दिया  पावर बटन के साथ इंटिग्रेट  होगा।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले लीक हुए Samsung Galaxy A17 5G की कीमत, जानें कितनी होगी कीमत 

Exynos 1330 चिप और 50MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A17 गलोबल मार्केट में लांच, जानें कीमत

Snapdragon 685 चिप, 6000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ धूम मचाएगा Vivo Y400 5G, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।