Samsung Galaxy A17 5G Launched: सैमसंग ने भारत में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Galaxy A17 5G को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android 15 आधारित One UI 7 पर लांच किया है, जो 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
अगर आप भी 20,000 रूपए के बजट रेंज में प्रीमियम फीचर्स वाला फ़ोन कि तलाश कर रहे है Galaxy A17 5G आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। इस फ़ोन में 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है, जो तगड़ा पर्फोमन्स प्रदान करता है।

Samsung Galaxy A17 5G में मिलेगा 6 साल तक OS अपडेट
सैमसंग के इस बजट फ़ोन में One UI 7 सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट दिया है, जो Android 15 बेस्ड है। कंपनी इस फ़ोन में 6 साल तक सिक्योरिटी पेच और 6 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देने का दावा करती है। यह अपडेट AI फीचर्स से लैस है। फ़ोन को लंबा टिकाऊ बनाने के लिए IP54 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इस डिवाइस में 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग यूजर के लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जो फाइल्स और फोटोज को अच्छे से स्टोर करता है।
Samsung Galaxy A17 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का मेन सेंसर दिया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 2MP मैक्रो कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
डिस्प्ले कि बात करें तो इस डिवाइस में 6.7-इंच का full HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,340 पिक्सल के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट का सपोर्ट मिलता है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAH की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। वहीँ, कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy A17 5G की कीमत
सैमसंग के Galaxy A17 5G मॉडल को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB की कीमत 18,999 रुपये है। वहीँ, सेकेंड बेस मॉडल 8GB + 128GB की कीमत 20,499 रुपये और टॉप मॉडल 8GB + 256GB की कीमत 23,499 रुपये रखा गया है। इसमें ब्लैक, ब्लू और ग्रे जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
ये भी पढ़े !
प्रीमियम फीचर्स के साथ सभी स्मार्टफोनो की वाट लगाने आ रहा Realme का ये फ्लैगशिप सीरीज
Xiaomi 16 सीरीज 3C सर्टीफिकेशन्स पर हुआ स्पॉट, 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद
Samsung Galaxy S25 FE की लांच डेट कन्फर्म, जानें कब और कहाँ होगी लांच