Samsung ने शुरू किया Galaxy A57 पर काम, लीक रिपोर्ट्स में सामने आई ये बड़ी बातें

Samsung Galaxy A57: सैमसंग का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A57 होने वाला है, जो Galaxy A56 का अपग्रेड वर्ज़न होगा। इसमें नया Exynos 1680 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, और 50MP AI कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में 5000mAh बैटरी, One UI 7 और Android 15 का सपोर्ट रहेगा। आधुनिक डिज़ाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ, Galaxy A57 भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

Galaxy A57 पर काम शुरू

सबसे पहले यह खबर SamMobile की रिपोर्ट से आई थी, जिसमें बताया गया कि सैमसंग ने अपने इंटरनल फर्मवेयर सर्वर पर नया मॉडल नंबर SM-A576B रजिस्टर किया है। यह वही पैटर्न है जो Galaxy A56 (SM-A566B) में देखा गया था। इससे साफ होता है कि Galaxy A57 का विकास कार्य (Development Phase) आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड संभव

लीक्स के अनुसार, Galaxy A57 का डिज़ाइन Galaxy A56 जैसा ही होगा लेकिन इसमें बेहतर सिमेट्रिक बेज़ल्स और पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। A56 में जो सुपर AMOLED FHD+ पैनल था, वह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता था। उम्मीद है कि A57 में यह तकनीक और उन्नत होगी और अधिकतम ब्राइटनेस 2600 nits तक बढ़ सकती है।

Samsung Galaxy A57 leaks reveal key specs
Samsung Galaxy A57 leaks reveal key specs

मिलेगा नया Exynos चिपसेट का सप्रेट

Galaxy A57 में सैमसंग अपना नया Exynos 1680 प्रोसेसर दे सकती है, जो 5nm प्रोसेस पर आधारित होगा। यह चिपसेट पिछले A56 के Exynos 1480 की तुलना में 15–20% तेज़ और अधिक पावर-एफिशिएंट माना जा रहा है।

AI-सक्षम प्रोसेसिंग और ग्राफ़िक्स इंजन के कारण यह फोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और वीडियो रेंडरिंग में पहले से बेहतर प्रदर्शन देगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 15 आधारित One UI 7 के साथ लॉन्च हो सकता है। 

फोटोग्राफी में नया स्टैंडर्ड

रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 50MP का OIS (Optical Image Stabilization) वाला प्राइमरी कैमरा रहेगा, जबकि 12MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो सेंसर मिल सकता है। AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग इंजन इसमें बड़ा रोल निभाएगा। साथ में, यह सीन और लाइटिंग को पहचानकर फोटो को रियल-टाइम में एडजस्ट करेगा। 

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

Galaxy A57 में 5000 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग ने A-सीरीज़ में बैटरी एफिशिएंसी को लेकर काफी सुधार किया है, और Exynos 1680 के साथ यह और बेहतर होगी।

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

Galaxy A57 एक 5G-सक्षम डिवाइस होगा और इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से सैमसंग का खास Knox Security Platform इसे एक अतिरिक्त परत देगा।

कब होगा लांच?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy A57 को सैमसंग 2026 की पहली छमाही (जनवरी–मार्च) में लॉन्च कर सकती है। पहले इसे यूरोप और एशिया के बाजारों में, फिर अमेरिका में पेश किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े !

Vivo X300 Ultra का ग्लोबल डेब्यू, DSLR को टक्कर देगा इसका कैमरा सेटअप

Moto G100s हुआ चीन में लांच, सिर्फ CNY 999 में मिलेगा 8MP सेल्फी कैमरा वाला बजट फोन

7000mAh बैटरी वाला नया Lava स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! जानिए Agni 4 में क्या होगा खास


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।