Samsung के इन फ़ोन्स को मिला Galaxy AI का सपोर्ट, देखें लिस्ट में आपका फ़ोन शामिल है कि नहीं 

Galaxy AI: मशहूर टेक-गैजेट्स कंपनी Samsung ने अपनी Galaxy AI Technology को सभी डिवाइस में शामिल कर दिया है। अगर आप भी सैमसंग के फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए वरदान साबित होगा। 

दरअसल, कंपनी ने पिछले सप्ताह ही ऐलान किया था कि, सभी स्मार्टफोन्स और स्मार्ट गैजेट्स में गैलेक्सी एआई टेक्नोलॉजी को शामिल करेगा। इसमें यूजर को Now Brief, find Photo और स्मार्ट थिंग जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, यह फीचर्स नया अनुभव देने के साथ-साथ रोजमर्रा के काम को सरल बनाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते हैं। 

Galaxy AI features
Galaxy AI features

Samsung के इन प्रमुख डिवाइस को मिलेगा Galaxy AI

कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event 2025) के बाद कई फ़ोन में Galaxy AI को शामिल किया है। दरअसल, सैमसंग ने गैलेक्सी एआई को मिडरेंज फ़ोन, फोल्डेबल फ़ोन और ट्री-फोल्डेबल फ़ोन्स में शामिल किया है, जो कुछ इस प्रकार से है।

  • Samsung Galaxy S24 Series: S24, S24+, और S24 Ultra
  • Samsung Galaxy S25 Series: S25, S25+, और S25 Ultra
  • Samsung Galaxy S23 Series: S23, S23+, और S23 Ultra
  • Samsung Galaxy Z Fold Series: Z Fold5, Z Fold6, Z Fold7
  • Samsung Galaxy Z Flip Series: Z Flip5, Z Flip6, Z Flip7, Z Flip7 FE
  • Samsung Galaxy Tab Series: Tab S9 series and Tab S10 series.

एंड्रॉयड फ़ोन्स में Galaxy AI का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप सैमसंग के एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करते है। ऐसे में सवाल आ रहा होगा कि इस फीचर्स का उपयोग अपने फ़ोन में कैसे करें। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में सेटिंग और टिप्स को अपनाना होगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store को ओपन करना होगा। इसके बाद “Galaxy.AI” ऐप डाउनलोड करें।
  • अब ऐप को ओपन करें, और 5 बार “Continue” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “Turn on” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से आप फ़ोन की सेटिंग्स में आ जाएंगे, यहां “Galaxy.AI” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और “Galaxy.AI” और “Shortcut”के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
  • इसके बाद अब दो पॉपअप खुलेंगे, पहले में “Allow” और दूसरे में “Ok” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ऐप में वापस आएं और “Start” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ से Galaxy AI का फीचर्स Allow हो जाता है। 
Galaxy AI Smart Feature
Galaxy AI Smart Feature

Galaxy AI में मिलेंगे कई नए फीचर्स

  • Galaxy AI का Now Brief फीचर: इसमें Now Brief का फीचर्स देखने को मिलता है, जो लॉक स्क्रीन पर भी जरूरी जानकारी को शो करने का काम करता है। 
  • Galaxy AI Find Photo: इस फीचर्स के जरिये आप सिर्फ बोलकर किसी फोटो को सर्क कर सकते है। इसके आलावा, सिर्फ एक कमांड देकर किसी भी फोटो को सर्च कर पाएंगे। 
  • Smart Thing में आया अपडेट: सैमसंग ने इस फीचर्स को अपडेट किया है, जिसके बदौलत आप बेहतर ठंग से कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही, यह फीचर्स घर के बिजली बचाने के टिप्स के तरीके को भी बताएगा। 
  • Direct Transcript Summary: यह फीचर्स सभी तरह के यूजर के शानदार विकल्प है। इसके माध्यम से आप एआई नोट्स , लेक्चर या फिर किसी लंबी बातचीत को कॉम्पैक्ट समरी में कनवर्ट कर सकते है। 
  • Circle-to-Search हुआ एडवांस: इसमें यूजर को एडवांस लेवल के सर्कल टू सर्च का सपोर्ट मिलता है, जो मोबाइल नंबर की भी पहचान करता है। इसके आलावा, किसी म्यूजिक को भी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S26 Series अगले साल देगा दस्तक, कैमरा सेंसर में होगा बड़ा बदलाव

Best Foldable Phones 2025: भारत में धूम मचा रहा ये फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, लुक और फीचर्स में है दम

भारत में सैमसंग का जलवा, सिर्फ 48 घंटे में इस फोल्डेबल फ़ोन पर मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।