Samsung बहुत जल्द भारत में अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन लांच करेगा, जिसका नाम Samsung Galaxy M36 होगा। यह स्मार्टफोन खासतौर पर लंबी बैटरी और शानदार कैमरा के पर्पस से तैयार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, यह फ़ोन जून के शुरुआत तक में लांच किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दें कि, कंपनी इस फ़ोन के फीचर्स को लेकर किसी भी तरह का अपडेट जारी नहीं किया है। लेकिन, इसका मॉडल नंबर SM-M366B/DS ऑफिशल रूप से कंफर्म हो गया है। तो चलिए इस फ़ोन के लेटेस्ट फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
Android 15 के साथ मिलेगा One UI 7.0 का सपोर्ट
कंपनी इस स्मार्टफोन को Android 15 के साथ भारत में लांच करेगा। इतना ही नहीं, इस फ़ोन में यूजर को लेटेस्ट One UI 7.0 का सपोर्ट मिलेगा, जो Samsung का अपना खुद का सॉफ्टवेयर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Samsung का One UI 7.0 अपडेट को हाल ही में लांच हुए Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 जैसे फ्लैगशिप मॉडल में शामिल किया गया है। सैमसंग का दावा है कि, आने वाले फ़ोन में भी इस सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया जायेगा। सैमसंग का ये One UI 7.0 अपडेट नए फीचर्स और तकनीक के साथ आता है।

One UI 7.0 के साथ मिलेंगे ये नए स्मार्ट फीचर्स
- Call Transcript: इस सॉफ्टवेयर अपडेट के तहत इस डिवाइस में यूजर को कॉल के टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट की जाँच करने का फीचर्स देती है।
- Writing Assist: इस फीचर्स के माध्यम से यूजर अपने टेक्स्ट को सही फ़ॉर्मेट में कनवत कर सकते है।
- Drawing Assist: इस फीचर के सहारे आप स्केच को टेक्स्ट फ़ॉर्मेट में ला सकते है।
- Audio Eraser: यह सुविधा मोबाइल यूजर को वीडियो के बैकग्राउंड में हो रहे शोर को हटाने का काम करेगा।
- Now Bar: यह सुविधा समय के साथ ऐप्स और सेवाओं को अपडेट करने की क्षमता रखता है।
Samsung Galaxy M36 में मिलेगा Knox सेफ्टी फीचर्स
Knox को Samsung ने ही लांच किया है, जो एक तरह का सुरक्षा प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर Samsung ने अपने फ़ोन के लिए बनाया है, जो फ़ोन के सभी डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का काम करता है। यह एक प्राकर का सुरक्षा कवच है, जो डेटा को हैकिंग करने से बचता है। Knox में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, जो कुछ इस प्रकार है।
- Data Encryption: यह फीचर्स आपके डेटा को एन्क्रिप्ट रखता है, जिससे आपका फ़ोन अगर खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो उस डेटा को एक्सेस नहीं किया जा सकता है।
- Containerization: ये फीचर एंटरप्राइज़ डेटा को सुरक्षित कंटेनर में अलग रखता है, जिसे पूरी तरह से व्यक्तिगत डेटा से अलग कर सके।
- Real-time kernel protection: यह सुविधा वर्तमान समय में OS कर्नेल को सेव रखता है और malicious activity से बचाने का काम करता है।
- Mobile Device Management (MDM) Features: इसके जरिये MDM का समर्थन किया जा सकेगा, ताकि IT व्यवस्थापकों को डिवाइस की सुरक्षा करने में आसानी मिले।
ये भी पढ़े ! Xiaomi Civi 5 Pro: धांसू फीचर्स के साथ में 22 मई को होगा लांच, देखे लीक फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M36 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन के लीक फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। साथ ही, इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android v15, Side Fingerprint Sensor और 5G कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लांच होगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.74 inches, 1080 x 2340 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 12 MP + 5 MP Triple Rear & 16 MP Front Camera |
Processor | Exynos 1380, Octa Core, 2.4 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
Battery | 6500 mAh Battery with 25W Fast Charging |
Storage | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Expected Price | ₹19,990 |
Samsung Galaxy M36 का प्रोसेसर
सैमसंग का यह फ़ोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो 2.4 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है। यह प्रोसेसर मल्टीमीडिया और सोशल मीडिया दोनों के लिए अच्छा वर्क करेगा। इस फ़ोन में 8GB + 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy M36 का कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का मैक्रो लैंस देखने को मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy M36 का बैटरी और चार्जर सपोर्ट
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है, जिसके साथ में 25W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा। यह बैटरी यूजर को लगभग 2 दिन तक का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।
कब होगा लांच
इस फ़ोन के लांच डेट की बात करें तो कंपनी इसके बारे में पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, एक अनुमानित लांच डेट को बात करें तो इस फ़ोन को अगले महीने लांच किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
हालाँकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर के भी कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कई मीडिया वालों का मानना है कि, यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन साबित होगा, जिसे भारत में ₹19,990 की संभावित कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। लांच होने के बाद ग्राहक इस फ़ोन को Flipkart और Amazone जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर खरीद सकते है।
ये भी पढ़े ! 27 मई को भारत में लांच होगा Realme GT 7 Dream Edition, जाने क्या होगा खाश