Samsung का बड़ा ऐलान, Galaxy S22 Pro को नए नाम से उतारा जायेगा

Samsung Galaxy S26 Pro: टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने पुराने फ्लैगशिप Galaxy S22 को नए नाम Galaxy S26 Pro के साथ फिर से लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि, यह कदम फैंस को ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाया है। कंपनी ने डिज़ाइन और कैमरा सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया। 

वही 50MP वाइड, 12MP अल्ट्रा-वाइड, और 10MP टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ नया Exynos 2600 प्रोसेसर जोड़ा गया है ताकि परफॉर्मेंस थोड़ी बेहतर हो सके। लेकिन टेक कम्युनिटी का कहना है कि यह “नया नाम, पुराना गेम” वाला मामला है, जिसने लोगों को थोड़ा निराश किया है।

Galaxy S26 Pro का डिज़ाइन और डिस्प्ले

रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Pro का डिज़ाइन भी पुराने मॉडल से बहुत अलग नहीं है। इसमें 6.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो Full HD+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले क्वालिटी अच्छी होगी, लेकिन उपयोगकर्ताओं को कुछ नया अनुभव नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy S26 Pro Design
Samsung Galaxy S26 Pro Design

Galaxy S26 Pro का प्रोसेसर और बैटरी

Exynos 2600 चिपसेट के साथ यह फोन अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है, चाहे गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग। हालांकि, बैटरी की क्षमता और चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

यूजर में निराशा देखने को मिल सकता है?

दरअसल, Galaxy S26 Pro में तकनीकी रूप से कोई बड़ा अपडेट नहीं है। कैमरे, डिज़ाइन और बैटरी पहले जैसे ही हैं। सिर्फ नया प्रोसेसर इसे थोड़ा तेज बना सकता है, लेकिन स्मार्टफोन की पूरी इमेज को बदलना पर्याप्त नहीं होगा। उपयोगकर्ता आजकल स्मार्टफोन में इनोवेशन और नए फीचर्स की तलाश में हैं। वही पुराने फीचर्स और नया नाम उन्हें आकर्षित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

इसके आलावा, Samsung का UI और One UI लेयर यूजर के अनुभव को स्मार्ट बनाता है। लेकिन अगर फोन सिर्फ नया चिपसेट और वही पुराने फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहा है, तो इसका “प्रो” टैग कई स्मार्टफोन यूजर का दिल नहीं जित पायेगा।

ये भी पढ़े !

20 अक्टूबर को iQOO 15 के साथ ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच, जानें पूरी डिटेल

Galaxy S26 Ultra: ऑरेंज कलर और प्राइवेसी डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Realme 15 Pro Game of Thrones Limited Edition लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।